Jabariya Jodi Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'जबरिया जोड़ी' के ट्रेलर को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. डायरेक्टर प्रशांत सिंह (Prashant Singh) के निर्देशन में बनी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' इसी साल 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसी के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) भी रिलीज होगी है. एक्शन कॉमेडी बेस्ड ये फिल्म बिहार में जबरन शादी करवाने को लेकर बनाई गई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा बाहुबली का किरदार निभाएंगे, जो दहेज मांगने वाले दुल्हे को जबरदस्ती किडनैप कर उसकी शादी करवाते हैं.
डिप्रेशन से जूझ रहे हैं AIB के ये मशहूर कॉमेडियन, वीडियो पोस्ट कर किया खुलासा
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी और ये दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा जावेद जाफरी (Javed Jaffrey), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे.
१ zabardast jodi
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) June 30, 2019
१ dhamakedar story
१ day to go! ☝️#JabariyaJodiTrailer Out Tomorrow!#JabariyaJodi @ParineetiChopra @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh #PrashantSingh @balajimotionpic @ZeeMusicCompany @KarmaMediaEnt #JabariyaJodiOn2ndAugust pic.twitter.com/MVrs5ebjqi
बता दें फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने एक दिन पहले ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की बात कही थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक जबरदस्त जोड़ी, एक धमाकेदार स्टोरी, एक दिन बचा है.' फैन्स ने भी सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर खूब कमेंट किए थे.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं