विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

फ्लॉप फिल्में देने के बाद सोशल मीडिया से भागे सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारे एकाउंट किए ब्लैकआउट

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली तीन फिल्में ‘बार बार देखो’, ‘ए जेंटलमैन’ और ‘इत्तेफाक’ बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर सकी हैं.

फ्लॉप फिल्में देने के बाद सोशल मीडिया से भागे सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारे एकाउंट किए ब्लैकआउट
सिद्धार्थ मल्होत्रा
नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली तीन फिल्में ‘बार बार देखो’, ‘ए जेंटलमैन’ और ‘इत्तेफाक’ बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर सकी हैं जबकि उनके साथ करियर शुरू करने वाले वरुण धवन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ रखी है. इन दिनों वे ‘अय्यारी’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके साथ फिल्म में मनोज वाजपेयी हैं. लेकिन इस सब के बीच उन्हें न जाने क्या हुआ कि उन्होंने अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स को Blackout कर दिया है. 
 
'एमएस धोनी' के बाद 'अय्यारी' लेकर आए नीरज पांडे, 26 जनवरी को 'पैडमैन' से मुकाबला

हालांकि वे अपनी फिल्म देखने को लेकर भी ट्रॉल हो चुके थे. ऐसा 'ए जेंटलमैन' की रिलीज के मौके पर हुआ था. उस समय हरियाणा जल रहा था, और उन्होंने फैन्स को अपनी फिल्म देखने के लिए कहा था.
 
 

#Aiyaary boys @bajpayee.manoj and me in black in Delhi...

A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on


बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की टी-शर्ट में दिखीं आलिया भट्ट!

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा हैः सॉरी, मैं थक चुका हूं! इसके साथ ही उन्होंने अपने एकाउंट को ब्लैकआउट कर दिया है. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी किया है. दिलचस्प यह है कि इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है.

Video: जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा से खास मुलाकात



Viral Photos: एक पार्टी में दूर तो दूसरे दिवाली बैश में पास-पास नजर आए आलिया और सिद्धार्थ

उनके फैन्स उनके इस कदम को लेकर परेशान हो गए हैं. वे उनसे इसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर उनके 6.62 मिलियन फॉलोअर्स हैं. देखते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा कब तक सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, और लौटने पर इसकी क्या वजह बताते हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com