विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

श्वेता नंदा ने अभिषेक के बर्थडे पर बचपन की Photo की शेयर, मिनी ट्रैक्टर चलाते नजर आए जूनियर बच्चन

श्वेता नंदा (Shweta Nanda) ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बर्थडे पर एक फोटो शेयर किया है, यह फोटो खूब वायरल भी हो रहा है.

श्वेता नंदा ने अभिषेक के बर्थडे पर बचपन की Photo की शेयर, मिनी ट्रैक्टर चलाते नजर आए जूनियर बच्चन
श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने शेयर की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बर्थडे पर बचपन की फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्वेता बच्चन नंदा ने शेयर की फोटो
अभिषेक बच्चन मना रहे हैं अपना 44वां बर्थडे
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब बधाई दे रहे हैं. अभिषेक बच्चन को उनको जन्मदिन के मौके पर बहन श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने बिल्कुल ही अलग अंदाज में विश किया है. श्वेता बच्चन ने अभिषेक के बर्थडे पर अपने बचपन की एक फोटो फैन्स के साथ साझा की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अभिषेक मिनी ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं तो वहीं श्वेता उन्हें मिनी ट्रैक्टर चलाना सिखा रही हैं.  

तापसी पन्नू ने सेना में Gender Equality पर उठाया सवाल, बोलीं- हम उनकी पूजा कर सकते हैं लेकिन उनसे आदेश नहीं...

Forever and a day with you, on a bicycle built for two

A post shared by S (@shwetabachchan) on

श्वेता बच्चन (Shweta Nanda) द्वारा साझा की गई इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा की लिए तुम्हारे साथ एक और दिन. एक साइकल दो लोगों के लिए बनीं." तस्वीर में अभिषेक मिनी ट्रैक्टर पर ऐसे बैठे हैं, जैसे वह साइकिल पर बैठे हैं और श्वेता उन्हें पीछे से धक्का दे रही हैं. 

रितेश देशमुख ने शेयर की अभिषेक बच्चन की ऐसी फोटो, KRK बोले- इसलिए उन्होंने 'हाउसफुल 4'...

श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के इस क्यूट फोटो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) की शूटिंग शुरू कर दी है. बता दें कि बंगाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने 'कहानी' में बॉब विश्वास के किरदार को निभाया था. ऐसा बताया जा रहा है कि आगामी फिल्म में इस किरदार के लिए पहले उन्हीं से बात की गई थी, हालांकि तारीखों को लेकर हो रही समस्या के चलते वह इस फिल्म में शामिल नहीं हो सके. सुजॉय घोष के बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ मिलकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा. इस साल के अंत तक इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

देखें Video

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: