
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या के दूसरे सीजन में नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने बच्चन परिवार के बारे में कुछ रोचक बातें शेयर की थी. शो के एक सेगमेंट में श्वेता बच्चन ने बताया कि कैसे उनके पिता अमिताभ बच्चन को बच्चन परिवार की महिलाओं का बाल कटवाना पसंद नहीं था. श्वेता ने बताया कि वह अपने बाल छोटे कटवाती थीं और यह उनके पिता अमिताभ को पसंद नहीं था. उन्होंने बताया कि ,“उन्हें इससे नफ़रत है. यहां तक कि जब मैं कभी अपने बाल कटवाती हूं, तो वह हमेशा यही कहते हैं, ‘तुमने ऐसा क्यों किया?' उन्हें इससे नफ़रत है. उन्हें लंबे बाल पसंद हैं. उन्हें यह पसंद नहीं है, जब हममें से कोई भी अपने बाल कटवाता है.”
उसी पॉडकास्ट में नव्या ने यह भी बताया कि जया श्वेता के बालों की देखभाल के लिए क्या करती थीं. इस बारे में बात करते हुए श्वेता ने बताया कि कैसे उनकी मां जया उनके बालों में प्याज का रस लगाती थीं. उन्हें इससे नफ़रत थी.जया ने कहा,“मुझे इसकी महक आ सकती थी. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए, श्वेता ने याद किया कि कैसे एक बार अभिषेक ने उनके बालों का एक हिस्सा काट दिया था. इस पर जया ने हंसते हुए कहा कि अभिषेक ने श्वेता के बालों के बीच से भी यही किया. ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए श्वेता ने बताया,“हमारा झगड़ा हुआ था. माता-पिता रात में बाहर गए हुए थे और हमारे बीच किसी तरह की बहस हुई. मुझे नहीं पता कि उसे कैंची कैसे मिली और उसने मेरे बाल पकड़ लिए और उसने बस... फिर मुझे उसी के साथ स्कूल जाना था. मां मेरे बालों में पिन लगाती थीं.”
जया द्वारा पीटे जाने को याद करते हुए श्वेता ने कहा था,“स्कूल जाने से पहले हर सुबह मेरे बाल बनाती थीं. मेरे सिर पर कंघी से बहुत मार पड़ती थी, ‘सीधे बैठो, सीधे बैठो'. मेरे बालों को टाइट करके चोटी बनाती और फिर लूप हेयरस्टाइल बनाती.”श्वेता बच्चन ने खुलासा किया कि जया बच्चन उनकी पोनीटेल बनाते समय उन्हें कंघी से पीटती थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं