विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

स्त्री-2 की सक्सेस पर इस सीनियर एक्ट्रेस ने श्रद्धा कपूर के लिए भेजा था स्पेशल गिफ्ट

श्रद्धा कपूर हाल में NDTV World Summit में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने स्त्री की सक्सेस पर तब्बू से मिले स्पेशल गिफ्ट का जिक्र किया.

स्त्री-2 की सक्सेस पर इस सीनियर एक्ट्रेस ने श्रद्धा कपूर के लिए भेजा था स्पेशल गिफ्ट
श्रद्धा कपूर को तब्बू से मिला था स्पेशल गिफ्ट
नई दिल्ली:

साल 2024 एक तरह से श्रद्धा कपूर के नाम रहा. उनकी फिल्म स्त्री-2 ने सक्सेस के ऐसे मुकाम छुए कि हर कोई हैरान था. किसी ने उम्मीद नहीं की थी स्त्री साल की सबसे बड़ी हिट होने वाली है. इसकी सक्सेस इंजॉय कर रही फिल्म की टीम सातवें आसमान पर है और दर्शकों से मिल रहे प्यार को खूब इंजॉय कर रहा है. खास बात ये है कि फिल्म की स्टार कास्ट को केवल दर्शकों से ही नहीं बल्कि अपने सीनियर्स से भी खूब प्यार और बधाई मिल रही हैं. श्रद्धा कपूर ने NDTV World Summit में बताया कि स्त्री सक्सेसफुल होने के बाद किस एक्ट्रेस ने उन्हें एक खास तोहफा भेजा था.

श्रद्धा को सीनियर एक्ट्रेस ने दिया तोहफा

श्रद्धा कपूर ने बताया कि तब्बू उनकी फिल्म से इतनी इंप्रेस्ड थीं कि इसकी कामयाबी पर उन्होंने श्रद्धा के लिए एक पर्सनलाइज्ड परफ्यूम भेजा था. इस परफ्यूम की बोतल पर स्त्री रिटर्नस लिखा था. श्रद्धा ने बताया कि इस तोहफे को पाकर वह काफी खुश हुई थीं. क्योंकि उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद हीं थी.

श्रद्धा ने अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बारे में भी बात की और बताया कि वह उनसे भी सलाह लेती हैं. एक्ट्रेस ने 'स्त्री-2' की हालिया सक्सेस के बारे में भी बात की और कहा कि 'ऐसी चीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है जो मेरा बचपन का सपना रहा है.' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में श्रद्धा कपूर ने दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए और उनके साथ मजेदार बातचीत भी की. दर्शकों में से एक लड़की ने श्रद्धा कपूर से पूछा, 'आपके भी आधार कार्ड में वैसी वाली फोटो है.' श्रद्धा कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "मैं नहीं दिखा सकती आधार कार्ड वाली फोटो."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com