विज्ञापन

छोटे बाल घनी मूंछें, कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा लेता था फीस, इस एक्टर को पहचाना क्या

फोटो में नजर आ रहा ये एक्टर पहले विलेन बना और फिर कैरेक्टर एक्टर. इसका जलवा कुछ ऐसा था कि इसे एक फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस मिली थी.

छोटे बाल घनी मूंछें, कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा लेता था फीस, इस एक्टर को पहचाना क्या
फोटो में दिख रहे इस एक्टर को पहचाना क्या?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हमेशा ऐसा दौर रहा है जब कुछ खास एक्टर अपनी एक्टिंग के बल पर इतने मशहूर हो गए हैं कि वो हीरो से भी ज्यादा फीस लेने लगते हैं. जी हां ऐसे ही एक शानदार एक्टर की बात हो रही है जिसमें फिल्मों में विलेन के दमदार रोल किए और बाद में ये कैरेक्टर एक्टर के रूप में भी खूब फेमस हुआ. इसकी चमकती आंखें स्क्रीन पर सब कुछ बयां कर देती थी. इस एक्टर ने साठ और सत्तर के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया और चारों तरफ इसके नाम की धमक सुनाई देती थी. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म जंजीर में भी इसका शानदार रोल था. अगर आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं.

विलेन के रोल से हुए मशहूर

यहां बात हो रही है साठ के दशक के शानदार एक्टर प्राण की. प्राण सिकंद विलेन के रोल में इंडस्ट्री में इस कदर मशहूर हुए कि कई बार उनकी फीस हीरो से ज्यादा हो जाती थी. कहा जाता है कि एक दौर ऐसा आया जब प्राण की फीस अमिताभ बच्चन की फीस से ज्यादा थी. जंजीर, डॉन, उपकार, अमर अकबर एंथनी, कालिया, शराबी, धर्मवीर, बॉबी, शहीद, जॉनी मेरा नाम, मधुमती,चोरी चोरी, राम और श्याम, गुमनाम जैसी फिल्मों के जरिए प्राण साहब हर दिल अजीज बन गए. हालांकि उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब वो विलेन के रोल करते करते कैरेक्टर रोल करने लगे. एक समय ऐसा भी था जब इन्हें फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस मिली थी. ये फिल्म डॉन बताई जाती है.

प्राण ने समझाई रोल की ताकत

प्राण साहब का डेब्यू बतौर विलेन हुआ था. पहली ही फिल्म में विलेन बने. हालांकि तीसरी फिल्म में उन्हें हीरो का रोल मिला लेकिन तब तक उन्हें विलेन के रोल पसंद आने लगे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हीरो का रोल करने का दिल नहीं करता क्योंकि हीरो पेड़ के पीछे गाना गाता है जो मुझे अच्छा नहीं लगता. उनका कहना था कि विलेन का रोल करना अच्छा लगता है, जब सड़क पर निकले तो लोग डरकर गालियां देते थे. लड़कियां मुझे देखकर छिप जाया करती थी. ये रोल की ताकत थी जिसे करने में मजा भी आता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com