विज्ञापन

शोले में ऐसे बना था गब्बर की जान लेने वाला कीलों वाला जूता, वीडियो देख कहेंगे हथियार से भी खतरनाक

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था. गब्बर को मारने के लिए ठाकुर ने जूता बनवाया था.

शोले में ऐसे बना था गब्बर की जान लेने वाला कीलों वाला जूता, वीडियो देख कहेंगे हथियार से भी खतरनाक
ऐसे बना था गब्बर की मौत का कीलों वाला जूता
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक शोले भी है. शोले उस दौर की हिट फिल्मों में से एक है. आज भी लोग इसे देखना बहुत पसंद करते हैं. ये एक्शन ड्रामा मूवी बेशक बहुत पुरानी हो चुकी है, लेकिन आज भी इससे जुड़ा कोई न कोई दिलचस्प किस्सा वायरल हो ही जाता है. इस फिल्म में गब्बर की मौत में कील वाले जूते ने मदद की थी. ठाकुर ने कील वाले जूते बनवाए थे इसका एक सीन था जिसे हटा दिया गया था. अब इस डिलीट सीन की वीडियो वायरल हो रही है.

ठाकुर ने बनवाए थे कील वाले जूते


फिल्म का एक सीन है जिसमें ठाकुर अपने घर पर बैठकर मोची से कील वाले जूते बनवाते नजर आ रहे हैं. वो मोची जूते में पीछे की तरफ कीलें लगा देता है जिसने ठाकुर की गब्बर को मारने में खूब मदद की थी. जब फिल्म के क्लाइमैक्स में ठाकुर और गब्बर सिंह का आमना-सामना होता है तो इन जूतों ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी.

फैंस ने दिए कमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-गब्बर सिंह को पैरों से कुचलने के लिए, क्योंकि गब्बर सिंह को मारने का यही एकमात्र विकल्प था ठाकुर के पास. दूसरे ने लिखा- गब्बर सिंह को गोली नहीं जूते ही मार पाते क्योंकि नीच लोग जूते की मार खाते है. एक ने लिखा- ये आइकॉनिक सीन दिखाने के लिए शुक्रिया भाई. दूसरे ने लिखा- अच्छा हुआ यह सीन नहीं दिखाया वरना गब्बर को पता चलता और वो फिर भाग जाता.

शोले की बात करें तो इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. इसे खूब देखा गया था. आज भी कई टीवी चैनल्स पर शोले देखने को मिल जाती है. जिसे लोग खूब देखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: