विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2022

लुक और स्टाइल में सोहेल खान के बेटे निर्वान खान से पीछे हैं सभी स्टारकिड्स, लुक में हैं ताऊ सलमान खान की कॉपी

सलमान खान अपने भाई के बच्चों पर जान छिड़कते हैं. सलमान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान का हाल ही में तलाक हुआ, उनके बेटे हैं निर्वान खान. निर्वान अब बड़े हो गए हैं औऱ लुक में बिलकुल अपने पापा सोहेल खान और अंकल सलमान खान की तरह ही दिखते हैं. 

लुक और स्टाइल में सोहेल खान के बेटे निर्वान खान से पीछे हैं सभी स्टारकिड्स, लुक में हैं ताऊ सलमान खान की कॉपी
सोहेल खान के बेटे निर्वान हैं बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) ने शादी नहीं की, लेकिन उनके दोनों भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान ने शादी की है और उनके बच्चे हैं. सलमान खान अपने भाई के बच्चों पर जान छिड़कते हैं. सलमान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) और उनकी पत्नी सीमा खान (kiran sajdeh) का हाल ही में तलाक हुआ, उनके बेटे हैं निर्वान खान. निर्वान अब बड़े हो गए हैं औऱ लुक में बिलकुल अपने पापा सोहेल खान और अंकल सलमान खान की तरह ही दिखते हैं. 

सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं निर्वान खान और योहान खान. निर्वान उम्र में बड़े हैं और दिखने में काफी हैंडसम हैं. निर्वाण का जन्म सोहेल और सीमा की शादी के दो साल बाद 15 दिसंबर, 2000 को मुंबई में हुआ था. निर्वान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अंकल सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. 

निर्वान की स्‍कूलिंग मुंबई के Ecole Mondiale World School से हुई है. उन्हें डांस करना, ट्रैवल करना और म्‍यूजिक सुनना काफी पसंद है. निर्वान को लाइमलाइट नहीं पसंद हैं, इसलिए वह अन्य स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं. निर्वान को सलमान खान लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com