नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर आने वाली सीरीज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन हाल ही में शिवसेना नेता रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने नेटफ्लिक्स इंडिया को बैन करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शिकायत भी दर्ज कराई है. इस बात की जानकारी खुद रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने ट्वीट कर दी है. रमेश सोलंकी ने अपने ट्वीट में नेटफ्लिक्स इंडिया को बैन करने की मांग करते हुए कहा है कि हिंदू कोई डोरमैट नहीं हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) को लेकर उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
Nora Fatehi के 'पेपेटा' सॉन्ग ने रिलीज से पहले ही यूं मचाया धमाल, Video 26 लाख के पार
Enough is Enough
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) September 6, 2019
Its hightime we Hindus unite and tell everyone that HINDUS are not doormat that any Tom Dick Harry can just walk over
If you want our money if you want our subscription, stop disrespecting us@ippatel @ShefVaidya @KapilMishra_IND @TajinderBagga #BanNetFlixInIndia pic.twitter.com/kUCQmOwRm6
नेटफ्लिक्स इंडिया (Ramesh Solanki) पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए रमेश सोलंकी ने लिखा, "बहुत हुआ. यह ऐसा समय है जब हिंदुओं को एक साथ आना चाहिए और यह बताना चाहिए कि हिंदू कोई डोरमैट नहीं हैं जो कोई भी टॉम डिक हैरी इस पर चलकर जाए. अगर आप ज्यादा पैसा चाहते हैं, ज्यादा सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान करना बंद करें." इस ट्वीट के अलावा रमेश सोलंकी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत की जानकारी दी. इसमें उन्होंने लिखा, "हिंदुओं का अपमान करने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है."
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के कहने पर हील पहनकर नाचने लगे 'ड्रीमगर्ल' के एक्टर, देखें मजेदार Video
Filed complaint against @NetflixIndia for defaming Hindus, India and @adgpi
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) September 4, 2019
Almost every series is serious attemp to paint Hindus and India in bad light@ippatel @TajinderBagga @RituRathaur@MrsGandhi @ShefVaidya @MODIfiedVikas @AskAnshul @UnSubtleDesi @muglikar_ @mirchagalib pic.twitter.com/BCe4G0hGy4
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने भी अनुराग कश्यप पर 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' के जरिए हिंदू और सिखों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं