विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2025

शिल्पा शिरोड़कर की गोली लगने से हुई मौत, प्रोड्यूसर ने फैलाई झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने खोला राज

शिल्पा शिरोडकर की 1995 में आई फिल्म रघुवीर के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की अफ़वाह फैली थी. बाद में, निर्माता ने खुलासा किया कि यह एक प्रमोशनल स्टंट था.

शिल्पा शिरोड़कर की गोली लगने से हुई मौत, प्रोड्यूसर ने फैलाई झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने खोला राज
शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की अफ़वाह फैली थी
नई दिल्ली:

शिल्पा शिरोडकर की 1995 में आई फिल्म रघुवीर के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की अफ़वाह फैली थी. बाद में, निर्माता ने खुलासा किया कि यह एक प्रमोशनल स्टंट था. हालांकि, जैसे ही यह अफ़वाह फैली, शिल्पा के घर में अफ़रा-तफ़री का माहौल छा गया. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि फ़िल्म के सेट पर असल में क्या हुआ था और कैसे उनकी गोली मारकर हत्या की अफ़वाह सच साबित हुई.

उन्होंने कहा, "मैं कुल्लू मनाली में थी. मेरे पिताजी होटल में फ़ोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फ़ोन नहीं थे. मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी."

शिल्पा ने आगे कहा, "जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे. मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि एक अख़बार में ख़बर छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है." बाद में, फिल्म के निर्माता ने उन्हें बताया कि यह एक प्रचार रणनीति थी. "जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा 'ठीक है'. हां, थोड़ा ज़्यादा होगा. उस समय कोई पीआर जैसा कुछ नहीं होता था. मुझे आखिरी समय में पता चला था कि ऐसा कुछ होने वाला है. उस समय कोई भी अनुमति नहीं लेता था. फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज़्यादा नाराज़ नहीं थी."

इस फिल्म में सुनील शेट्टी जैसे कई बेहतरीन कलाकार थे, जिनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com