बिग बॉस (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz) यूं तो इन दिनों अपने स्वंयवर को लेकर काफी चर्चा में हैं लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज गिल टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का यह टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) को सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में टोनी कक्कड़ और शहनाज गिल 'गोवा बीच (Goa Beach)' सॉन्ग पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टोनी कक्कड़ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गोवा वाले बीच पे (Goa Wale Beach Pe)." इस वीडियो में टोनी और शहनाज एक साथ डांस भी कर रही हैं.
बता दें, पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आईं थीं. उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी ने शो में काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. वहीं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर बनें, शहनाज गिल तीसरे नंबर पर रहीं. अब एक्ट्रेस 'मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaddi Kroge)' शो में अपना वर ढूढ़ती नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं