
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि बीते कई दिनों से खबरें थीं कि उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं है. जबकि खबरें सामने आई कि एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा शादी में शामिल नहीं होने वाले हैं. हालांकि यह सारी अफवाहे साबित हुईं जब दिग्गज एक्टर ने बेटी की शादी में शामिल होने की खबरों को कंफर्म किया. लेकिन अब एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह पैपराजी के सामने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को जहीर इकबाल के साथ हंसते हुए पोज देते दिखा जा सकता है. वहीं इस दौरान वह अपना डायलॉग खामोश भी कहते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उनके चेहरे की मुस्कुराहट साफ बता रही है कि वह शादी से कितने खुश हैं.
इससे पहले जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ये लाइफ किसकी है आप बताइए? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की लाइफ है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत का पिलर कहती है. मैं शादी में ज़रूर मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और क्यों नहीं रहूंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी है और मैं भी उसकी खुशी में खुश हूं. उसे अपना साथी चुनने और अपनी शादी की दूसरी बातें तय करने का पूरा अधिकार है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं