विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

अगर इस एक्टर ने कर दी होती एक हां तो 'शोले' और 'दीवार' में नजर नहीं आते अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्में शोल और दीवार के लिए वह डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. ये फिल्में पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थीं. किसी वजह से वे हां नहीं कर सके. पछतावा इतना हुआ कि आजतक इन फिल्मों को देखा भी नहीं.

अगर इस एक्टर ने कर दी होती एक हां तो 'शोले' और 'दीवार' में नजर नहीं आते अमिताभ बच्चन
बिग बी से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी दीवार और शोले
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. वैसे तो अमिताभ बच्चन ने कई किरदार निभाए जिनके फैंस दीवाने हैं लेकिन साल 1975 में आई दो फिल्में 'दीवार' और 'शोले' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थीं. एक ही साल में आई इन दोनों फिल्मों ने बिग बी को स्टार बना दिया. शोले में जहां जय और वीरू की जोड़ी हर किसी के दिल में उतर गई तो वहीं 'दीवार' में एंग्री यंग मैन के किरदार के लोग कायल हो गए. पर आपको यकीनन ये जानकर हैरानी होगी कि जिन दो फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया, उनके लिए वो कभी पहली पसंद थे ही नहीं. एक एक्टर की ना ने अमिताभ बच्चन को महानायक बना दिया.

इस एक्टर की 'ना' ने चमका दी बिग बी की किस्मत

शोले और दीवार से शोहरत के शिखर पर पहुंचने वाले अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि दीवार और शोले के लिए शत्रुघ्न सिन्हा डायरेक्टर्स की पहली पसंद थे. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा 1970 और 80 के दशक के वो सुपरस्टार थे जिनका इंडस्ट्री में बोलबाला था और हर फिल्ममेकर के साथ काम करना चाहता था. शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि दीवार और शोले का ऑफर पहले उनके पास आया था. 

'शोले' और 'दीवार' रिजेक्ट करने का पछतावा

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उनके पास ऐसी कई फिल्मों के ऑफर आए थे जिन्हें ठुकराने का दुख उन्हें आज भी है. दीवार की स्क्रिप्ट उनके लिए लिखी गई थी. उस फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पास लाई गई और कम से कम 6 महीने तक स्क्रिप्ट शत्रुघ्न के पास रखी रही थी. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि बात ना बन पाने पर उन्होंने दीवार की स्क्रिप्ट लौटा दी. अब इसे मानवीय भूल ही कहा जा सकता है. ऐसे ही शोले भी पहले उन्हें ही ऑफर हुई थी. शोले में अमिताभ बच्चन का किरदार उनके पास आया था. रमेश सिप्पी ने इस बात का जिक्र अपनी किताब में भी किया है. लेकिन दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहने की वजह से वे शोले नहीं कर पाए थे.

अब तक नहीं देखीं ये फिल्में

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उन्हें खुशी है कि दोनों फिल्म में उनके दोस्त अमिताभ बच्चन को मिली थीं. उन्होंने दोनों ही फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया. हालांकि आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को में ये फिल्में न कर पाने का पछतावा है. इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था कि यही वजह है उन्होंने  कभी ये फिल्में नहीं देखीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: