विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2022

बेहद दिलचस्प है बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की लव स्टोरी, 'पाकीज़ा' का ये डायलॉग बोलकर किया था प्रपोज़

अभिनेता से नेता बने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं 80 के दशक के मशहूर एक्टर की धांसू लव स्टोरी. कैसे एक फ़िल्मी डायलॉग बोल कर उन्होंने में पूनम सिन्हा को प्रपोज किया था.

बेहद दिलचस्प है बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की लव स्टोरी, 'पाकीज़ा' का ये डायलॉग बोलकर किया था प्रपोज़
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक डायलॉग बोलकर की थी अपनी लव स्टोरी शुरू
नई दिल्ली:

9 दिसंबर 1945 को पटना के कदमकुआं गांव में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म हुआ था. उनके घर में उनके 3 बड़े भाई साइंटिस्ट, इंजीनियर और डॉक्टर थे. ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि उनका छोटा बेटा यानी कि शत्रुघ्न सिन्हा भी डॉक्टर या साइंटिस्ट बनें, लेकिन उन्हें इन दोनों ही फील्ड में रुचि नहीं थी. इसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग के गुण सीखे और 80 के दशक के शानदार अभिनेता बने. आज शत्रुघ्न सिन्हा अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं, इस बिहारी बाबू की लव स्टोरी कि कैसे उन्होंने अपनी वाइफ पूनम को प्रपोज किया था.

पहली नजर में पूनम को देखकर हो गया था प्यार

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की लव स्टोरी की बात करें, तो उनकी पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. जब दोनों पटना से मुंबई जा रहे थे. पूनम को पहली बार देखते से ही शत्रुघ्न अपना दिल हार गए और उन्होंने मन ही मन ठान ली कि वो शादी करेंगे तो पूनम से ही करेंगे. जब शत्रुघ्न का परिवार पूनम के घर रिश्ता लेकर पहुंचा, तो पूनम की मां ने शत्रुघ्न की शक्ल देख कर कहा यह लड़का तो गुंडा लगता है और शादी का रिश्ता ठुकरा दिया, क्योंकि पूनम बेहद खूबसूरत थीं और पूर्व मिस यंग इंडिया भी रह चुकी थीं.

खामोश... नहीं इस डायलॉग से किया प्रपोज 

शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग 'खामोश' तो आप सभी को याद होगा. लेकिन उन्होंने पूनम को इस डायलॉग से नहीं बल्कि चलती ट्रेन में पाक़ीज़ा फिल्म का डायलॉग ' अपना पांव जमीन पर मत रखिएगा' बोलकर प्रपोज किया. शत्रुघ्न का यह अंदाज देखकर पूनम भी उन पर फिदा हो गईं और आखिरकार जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी. दोनों के घर वाले भी मान गए और 1980 में दोनों की शादी हुई. आज शत्रुघ्न और पूनम के तीन बच्चे हैं. उनके जुड़वा बेटे लव-कुश हैं. वहीं, उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com