
हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान सबसे बड़ा खानदान है. इस फैमिली से कई मेंबर बॉलीवुड में अपना करियर बना चुके हैं, तो कईयों के करियर फ्लॉप भी हुए हैं. पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे (राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर) फिल्मी दुनिया में हिट रहे हैं. राज कपूर के साथ-साथ उनके बेटे (ऋषि और रणधीर) भी हिट हुए, लेकिन शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चे बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो सके. शशि कपूर के तीन बच्चे (करण, संजना और कुणाल) हैं, जो फिल्मी दुनिया में नहीं चले. अब शशि कपूर के पोते जेहान कपूर फिल्मों में एक्टिव हैं. शशि कपूर के दूसरे बेटे करण कपूर ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई थी, लेकिन फ्लॉप रहे. करण कपूर के दो बच्चे बेटी आलिया और बेटा जैक कपूर हैं.
शशि कपूर के पोते
बेटे जैक की बात करें तो अब वह 23 साल के हो रहे हैं. जैक अपने स्टार दादा शशि कपूर की तरह दिखते हैं और हैंडसम व टॉल भी हैं. जैक का जन्म साल 2002 में हुआ था और फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. जैक अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. जैक का जन्म लंदन (इंग्लैंड) में हुआ है. वह अपनी फैमिली के साथ हैमरस्मिथ एंड फुलहम (इंग्लैंड) में रहते हैं. जैक की नागरिकता ब्रिटिश है. जैक रिश्ते में जेहान कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन हैं. बता दें, जैक के पिता करण कपूर की बात करें तो उन्होंने फिल्म जुनून (1978), 36 चौरंगी लेन (1981), सल्तनत (1986), और लोहा (1987) में काम किया है.
कुणाल कपूर का करियर
कुणाल कपूर ने इंग्लिश मॉडल लॉर्ना तर्लिंग कपूर से शादी रचाई थी. कपल फिलहाल अलग हो चुके हैं. बता दें, करण कपूर हाल ही में फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. यहां करण कपूर डैशिंग पर्सनालिटी में दिखे थे. करण पैपराजी के कैमरों में भी कैद हुए थे और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर आज की पीढ़ी के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि अंग्रेज की तरह दिखने वाले करण, कपूर खानदान के मेंबर और शशि कपूर के बेटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं