विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

तिरंगे से लिपटे शशि कपूर की अंतिम यात्रा, भारी बारिश के बीच बॉलीवुड स्टार्स शामिल

79 वर्षीय अभिनेता शशि कपूर पिछले कई सालों से किडनी से जुड़ी समस्या से गुजर रहे थे. तेज बारिश के बीच मंगलवार को शशि कपूर का पार्थिव शरीर उनके मुंबई स्थित घर से सातांक्रूज हिंदू शमशानघाट ले जाया जाएगा. 

तिरंगे से लिपटे शशि कपूर की अंतिम यात्रा, भारी बारिश के बीच बॉलीवुड स्टार्स शामिल
79 वर्षीय शशि कपूर का निधन किडनी संबंधि समस्या के चलते हुआ.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार शशि कपूर के मंगलवार को यहां सांताक्रूज हिंदू श्मसान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके शव को तिरंगे में लपेट कर लाया गया और पुलिस ने उन्हें तीन बंदूक की सलामी दी. कपूर का सोमवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. शशि कपूर ने सोमवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे अंतिम सांस ली थी.

इस बीमारी से हुई शशि कपूर की मौत, इससे यूं बचाएं खुद को
 
अमिताभ बच्चन, सलीम खान, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अनिल कपूर, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, संजय दत्त, रणबीर कपूर, नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुप्रिया पाठक, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेराय जैसी बॉलीवुड हस्तियां अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थीं.
 
shah rukh khan ndtv
शाहरुख खान.
 
amitabh bachchan ndtv
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन.
ranbir ndtv

रणबीर कपूर, सैफ अली खान.

rishi kapoor ndtv

ऋषि कपूर.

randhir kapoor ndtv

रणधीर कपूर.

prem chopra shashi kapoor funeral

प्रेम चोपड़ा.

rakesh om prakash mehra shashi kapoor funeral

राकेश ओमप्रकाश मेहरा.

salim khan shashi kapoor funeral

सलीम खान.

shashi kapoor funeral

संजय दत्त और अनिल कपूर.

 

naseeruddin shah ratna pathak shashi kapoor funeral

रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह.


शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही बेटा-बहू के साथ उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

बता दें, 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. 'दीवार' फिल्‍म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.



मुझे बबुआ कहकर बुलाते थे शशि कपूर, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर दी श्रद्धांजलि

शशि कपूर हिन्दी फ़िल्मों में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था. इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे. वे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: