विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

रतन टाटा की जिंदगी जीना चाहती हैं शालिनी पासी, वजह सुन रह जाएंगे हैरान

शालिनी पासी ने हाल में एनटीडीटी की सिद्धी कपूर से खास बातचीत में बताया कि अगर मौका मिले तो वह किस पर्सनैलिटी की जिंदगी जीना चाहेंगी.

रतन टाटा की जिंदगी जीना चाहती हैं शालिनी पासी, वजह सुन रह जाएंगे हैरान
शालिनी पासी से NDTV की खास बातचीत
Social Media
नई दिल्ली:

इस साल कान्स में आप किससे मिलने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड थीं?

मैं असल में टॉम क्रूज से मिलना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं ईवा लॉन्गोरिया से ग्लोबल गिफ्ट गाला में मिलना चाहती हूं, जिसकी वह मेजबानी करती हैं और मैं उस कॉज को सपोर्ट भी कर रही हूं. मैं वेस एंडरसन की फिल्म का भी इंतजार कर रही हूं. मैं शर्मिला टैगोर जी से मिलना चाहूंगी क्योंकि उनकी फिल्म इस साल स्क्रीन हो रही है.

कान्स में भाग लेना आपकी आर्ट कलेक्शन  और दूसरो की मदद की आपकी कोशिशों को कैसे इंस्पायर करता है?

मैंने हमेशा अपने काम के साथ परोपकार को जोड़ा है क्योंकि यह मेरे काम को और और ज्यादा सीरियसनेस और जिम्मेदारी देता है. कान्स 2025 में, मैं भारत में शानदार काम कर रही कुछ चैरिटीज को सपोर्ट कर रही हूं. एक है ग्लोबल गिफ्ट गाला, जो भारत में हार्मनी हाउस को सपोर्ट कर रहा है.

दूसरा है बेटर वर्ल्ड, जिसका थीम भारत है और वे फिल्म मेकर मीरा नायर के सलाम बालक ट्रस्ट को सपोर्ट कर रहे हैं. मैं इस साल कान्स में दोनों वजहों को सपोर्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं. यह भारत को दुनिया के सामने पेश करने के बारे में है - भारतीय फैशन, भारतीय कला, शिल्प और कढ़ाई को मेरे तरीके से प्रदर्शित करना.

कौन से डिजाइनर या कलाकार आपके व्यक्तिगत स्टाइल को प्रेरित करते हैं और क्यों?

मुझे बारोक, रेनेसां और आर्ट नोव्यू - इन सभी कलात्मक आंदोलनों से बहुत प्यार है, जिन्होंने मेरे पहनावे के साथ-साथ कला और वास्तुकला में मेरे स्वाद को प्रभावित किया है. कुछ चित्र जो मुझे पसंद हैं, जैसे बोत्तीचेली की वीनस, राजा रवि वर्मा, हेमेन मजूमदार, ने कभी-कभी मेरे ड्रेसिंग के तरीके को प्रेरित किया है. मेरे लिए कला, डिजाइन और फैशन आपस में जुड़े हुए हैं.

आप अपने दैनिक जीवन में कला, फैशन और परोपकार के प्रति अपने जुनून को कैसे संतुलित करते हैं?

फैशन, डिजाइन और परोपकार एक-दूसरे को पोषित करते हैं और आपस में जुड़े हुए हैं. यह मुझे उस क्षेत्र की अधिक ऊर्जा और समझ देता है. साथ ही मुझे चीजों से जल्दी बोरियत हो जाती है, इसलिए मैं एक चीज का आनंद लेती हूं और फिर दूसरी की ओर बढ़ जाती हूं. इससे मैं रचनात्मक रूप से खुद को हमेशा चुनौती देता हूं. 

अगर आप किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व के साथ अपनी जिंदगी बदल सकें - वह कौन होगा और क्यों?

वह निश्चित रूप से ऑड्रे हेपबर्न और श्री रतन टाटा होंगे. मैं जानना चाहूंगी कि इतना शानदार काम करने और इतने महान इंसान होने के बावजूद उन्होंने इतनी शालीनता और विनम्रता के साथ जीवन कैसे जिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com