विज्ञापन

फराह खान का कुक बना शाहरुख खान का पार्टनर, वीडियो देख कहेंगे डायरेक्टर ने ये क्या करवा डाला

एक प्रमोशनल वीडियो में फराह ने शाहरुख से प्याज कटवाए तो कियारा को सुंदर की दुकान की साड़ी के लिए एड करना पड़ा. यहां तक कि फराह के कुक के भी तेवर बदल गए.

फराह खान का कुक बना शाहरुख खान का पार्टनर, वीडियो देख कहेंगे डायरेक्टर ने ये क्या करवा डाला
फराह खान ने शाहरुख खान और कियारा आडवाणी से क्या क्या करवा डाला
नई दिल्ली:

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान पिछले कुछ दिनों से अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर बज में हैं. फराह खान अपने कुक दिलीप की कुकिंग के वीडियो लगातार अपलोड कर रही हैं. इन वीडियो के दम पर दिलीप इतना फेमस हो गया है कि वो शाहरुख खान तक से प्याज कटवा रहा है. आप गलत समझे दरअसल ये तेवर दिलीप के नहीं बल्कि फराह खान के ही हैं. कॉन्ट्रेक्ट के नाम पर फराह खान शाहरुख खान और कियारा आडवाणी जैसे स्टार से मनचाहा काम करवा रही हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो में फराह, शाहरुख, कियारा और फराह के कुक दिलीप का दिलचस्प अंदाज दिखाई दिया है. इस प्रमोशनल वीडियो में शाहरुख प्याज काटकर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं और वही कियारा को लोकल साड़ी का एड करना पड़ रहा है.

फराह खान ने शाहरुख खान से कटवाए प्याज

इंस्टाग्राम पर एक शॉपिंग ब्रांड का प्रमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शाहरुख कहते हैं कि मुझे कहा गया था कि सीजन एंड का सेल है. इसके बाद कियारा कहती हैं कि लेकिन फराह सेट पर क्या करवा रही हैं,उसकी वजह समझ नहीं आ रही है. इसमें डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी फराह कह रही हैं कि बॉस में बहुत ही क्लीयर हूं, जो डायरेक्टर बोलेगा, वो सबको करना ही पड़ता है. इसके बाद शाहरुख खान सेट पर ही प्याज काटते नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. उन्हें देखकर फराह का कुक दिलीप कहता है कि इसे देखकर कल हो न हो का क्लाइमेक्स याद आ गया. इसके बाद शाहरुख सीजन एंड सेल की बात करते हैं तो कियारा फराह की नकल करती है.

जब फराह को मिला नहले पर दहला

इसके बाद शाहरुख और कियारा सुंदर साड़ी शॉप का एड करते हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन हद तब होती है जब फराह का कुक शाहरुख से प्याज को और बारीक काटने की बात करता है. शाहरुख गुस्से में कहते हैं तुम्हें ही काट दूं.इसके बाद नहले पर दहला पड़ता है और एक स्टाफ आकर फराह से कहता है कि उसकी बहन का संगीत है और फराह को कोरियोग्राफ करना है.फराह इनकार करने ही वाली हैं कि स्टाफ कहता है कि कॉन्ट्रेक्ट तो आपने भी साइन किया है ना. यानी जो दूसरों को अपनी उंगली पर नचा रहा है, उसे खुद भी नाचना ही पड़ गया. इस वीडियो को देख लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, फराह ने दिलीप को सुपरस्टार बना दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com