विज्ञापन

वो फिल्म जिसे रिजेक्ट कर के शाहरुख खूब पछताए, फिल्म हिट हुई तो मेकर्स को बुलाकर दी बधाई, बोले- मैं गलत था...

दिलवाले की कास्टिंग को याद करते हुए, करण ने कहा, "फिल्म दिलवाले में मैंने अजय देवगन को रोल दिया था. वह  शाहरुख खान के लिए लिखी गई थी. मैं कहानी सुनाने के लिए उनके घर गया था, और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई.

वो फिल्म जिसे रिजेक्ट कर के शाहरुख खूब पछताए, फिल्म हिट हुई तो मेकर्स को बुलाकर दी बधाई, बोले- मैं गलत था...
दिलवाले को शाहरुख ने किया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की 1994 की फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. हालांकि, फिल्म के लेखक करण राजदान ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने पहले अजय की भूमिका शाहरुख खान को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.  उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे सुभाष घई को लगा कि फिल्म नहीं चलेगी और कैसे लोग उनका मजाक उड़ाते थे, यह कहते हुए कि उनकी फिल्म रवीना की 13वीं फ्लॉप होगी. 

दिलवाले की कास्टिंग को याद करते हुए, करण ने कहा, "फिल्म दिलवाले में मैंने अजय देवगन को रोल दिया था. वह  शाहरुख खान के लिए लिखी गई थी. मैं कहानी सुनाने के लिए उनके घर गया था, और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई. उन्होंने मुझसे बस एक बात कही, 'करण, अंत में हीरोइन को दूसरे लड़के के साथ जाना चाहिए.' मैंने अपनी फिल्म का अंत बदलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'तो मैं नहीं करूंगा, अगर मैं त्याग नहीं कर सकता.' मैं अजय के सेट पर गया और उन्हें रोल ऑफर किया. उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया. फिर हमने दूसरे लीड एक्टर के लिए सुनील शेट्टी को कास्ट किया."

उन्होंने कहा, सुभाष घई दिलवाले से प्रभावित नहीं थे. करन ने 80% शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म निर्माता सुभाष घई को फिल्म दिखाई, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया ने उन्हें चौंका दिया. “उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर तुम रोना चाहती हो, तो अभी रोओ, क्योंकि तुम वैसे भी फिल्म की रिलीज के दिन रोने वाली हो.' मैंने पूछा क्यों. उन्होंने कहा, ‘क्या तुम्हें अजय देवगन से कोई शिकायत है?' वह सुनील शेट्टी पर ज्यादा कमेंट नहीं कर पाए, क्योंकि वह नए थे. दूसरी ओर, रवीना टंडन ने लगभग 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं. लोग मुझे चिढ़ाते थे, कहते थे, ‘तेरवीं आपकी होगी'.

हालांकि, रिलीज़ होने पर, फ़िल्म सफल रही और बाद में सुभाष ने उन्हें बधाई दी. करण ने यह भी याद किया कि कैसे शाहरुख़ ने बाद में उनसे मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और स्वीकार किया कि अंत बदलने की उनकी इच्छा गलत थी. उन्हें खुशी है कि फ़िल्म निर्माता अपने दृष्टिकोण पर अड़े रहे.

हैरी बावेजा द्वारा निर्देशित और करण राजदान द्वारा लिखित, रोमांटिक एक्शन फिल्म में अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की और सुपरहिट रही. वह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: