नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की चर्चा सोशल मीडिया पर जारी है. जहां रेड कार्पेट की तस्वीरें और वीडियो फैंस का दिल जीत रही हैं तो वहीं सेलेब्स के परफॉर्मेंस वीडियो ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ऑस्कर विनर गाने नाटू नाटू पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस परफॉर्मेंस की तारीफ शाहरुख खान भी किए बिना नहीं रह पाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पहले रश्मिका मंदाना पुष्पा के अपने हिट गाने सामी सामी पर डांस करती दिख रही हैं. इस दौरान वह गोल्डन रंग की साड़ी में दिख रही हैं. वहीं दूसरी वीडियो में वह आलिया भट्ट के साथ आरआरआर के ऑस्कर विनिंग गाने नाटू नाटू के हिंदी वर्जन पर डांस करती हुई दिख रही हैं.
#AliaBhatt and #RashmikaMandanna dance to Oscar-winning #RRR song #NaatuNaatu at NMACC opening.
— Robby (@iamrobbymathew) April 2, 2023
.
.
See more photos and videos from NMACC at https://t.co/Yawp2LpT7L pic.twitter.com/7PShUR6I9D
दोनों की कैमेस्ट्री और मस्ती फैंस का दिल जीत रही है. जबकि सेलेब्स भी इस परफॉर्मेंस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. दरअसल, रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख खान ने झूमे जो पठान पर वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ डांस किया था.
#ShahRukhKhan kind words for his little one #AliaBhatt at #NMACCGala 🥺😍.
— Chens 🇲🇽 | Alia Bhatt's reign|🌸 (@happyvibes_azu) April 2, 2023
Their bond is so special and so beautiful the love and the respect they have for each other as artists/actors god protect.♥️♥️ pic.twitter.com/x3WGLq2DKd
इसके बाद वह आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना के डांस की तारीफ करते हुए नजर आए थे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की गल्ला गोडियां गाने पर परफॉर्मेंस ने भी फैंस का दिल जीत लिया है.
बता दें, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बॉलीवुड और हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं, जिसमें उनके फैशन ने सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि इस इवेंट की कुछ वीडियो सोशल मीड़िया पर ट्रोल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं