शाहरुख खान को लेकर आज खबरें आई थीं कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स में उन्हें चोट लग गई है और उनकी सर्जरी भी हुई है. लेकिन शाहरुख खान की मैनेजर ने एनडीटीवी को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह खबरें पूरी तरह से फेक हैं. उन्होंने बताया है कि यह मनगढ़ंत हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह से इन खबरों पर विराम लग जाता है जिनमें शाहरुख खान को चोट लगने की बात कही गई है.
अगर शाहरुख खान की जवान की बात करें तो कुछ दिन पहले ही बड़ी खबर आई थी. बताया गया था कि जवान फिल्म के म्यूजिक राइट्स को लगभग 36 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इस तरह से जवान को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है और इस तरह की खबरों ने उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
शाहरुख खान की जवान में उनके साथ सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. इनके अलावा दीपिका पादुकोण एक कैमियो अपीयरेंस दे सकती हैं.
जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं जवान के बाद शाहरुख डंकी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल हैं. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं