विज्ञापन

माई नेम इज खान में शाहरुख-काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा हो गया गबरू जवान, 15 साल बाद देख SRK भी रह जाएंगे हैरान

साल 2010 में आई फिल्म माय नेम इस खान तो आपको याद होगी, जिसमें शाहरुख खान ने एक ऑटिस्टिक आदमी का किरदार निभाया था, जिनके बेटे की मौत हो जाती है क्या उनका बेटा आपको याद है आइए हम आपको दिखाते हैं उनका ट्रांसफॉर्मेशन.

माई नेम इज खान में शाहरुख-काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा हो गया गबरू जवान, 15 साल बाद देख SRK भी रह जाएंगे हैरान
इतना बड़ा और हैंडसम हो गया है शाहरुख-काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा
नई दिल्ली:

हर स्ट्रगलिंग एक्टर का सपना होता हैं कि उसे एक बार बॉलीवुड के किंग यानी कि शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिले और इस बच्चे को तो बचपन में ही शाहरुख और काजोल जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिल गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2010 में आई शाहरुख और काजोल की सुपरहिट फिल्म माय नेम इस खान की, जिसमें शाहरुख और काजोल के बेटे का किरदार अर्जन सिंह औजला नाम के चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था, लेकिन क्यूट और भोले से दिखने वाले अर्जन अब काफी बड़े और स्टाइलिश हो गए, आइए हम आपको दिखाते हैं उनका बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन.

इतना बदल गए शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन बेटे

अर्जन सिंह औजला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 7500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनके लिए वह अपनी लेटेस्ट और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस ब्लैक कलर के सूट पैंट में वह बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं और वाकई उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हैं कि यह वही चाइल्ड आर्टिस्ट है जिन्होंने क्यूट से बच्चे का किरदार माय नेम इस खान फिल्म में निभाया था.

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऑटिस्टिक आदमी का किरदार निभाया था, जिसकी शादी काजोल से होती हैं. उनका एक बेटा समीर होता है, लेकिन फिर उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद शाहरुख प्रेसिडेंट से मिलने के लिए पूरे देश में निकल पड़ते हैं और आखिर में प्रेसिडेंट से मिलकर कहते हैं माय नेम इस खान एंड आई एम नॉट ए टेररिस्ट.

25 साल की हो चुके हैं अर्जन सिंह औजला

फिल्म माय नेम इस खान में 10-12 साल के लड़के का किरदार निभाने वाले अर्जन अब 25 साल के हो चुके हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अर्जन ने कहा था कि शाहरुख बहुत दयालु हैं, जब फिल्म के सेट पर वह एक बार स्मोकिंग कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे पूछा क्या मुझे इससे अनकंफर्टेबल तो महसूस नहीं हो रहा? बता दें कि इस फिल्म में अर्जन की किरदार को बेहद पसंद किया गया था. उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com