विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

अवॉर्ड नाइट में मुकेश अंबानी की बेटी पर टिकी निगाहें, पत्नी छोड़ इनके साथ दिखे शाहरुख खान

शाहरुख खान को जहां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ देखा गया, वहीं गौरी खान अपने क्लोज फ्रेंड्स की कंपनी एन्जॉय करते हुए स्पॉट हुईं.

अवॉर्ड नाइट में मुकेश अंबानी की बेटी पर टिकी निगाहें, पत्नी छोड़ इनके साथ दिखे शाहरुख खान
'वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स' में स्टार्स का जमावड़ा.
मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स ने मशहूर फैशन ब्रांड वोग के 10 साल पूरे होने का जश्न रविवार रात मनाया. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राजकुमार राव समेत कई सेलेब्स वोग की 10वीं सालगिराह के जश्न में शामिल हुए. स्टार्स से भरी इस महफिल में मीडिया की निगाहें बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पर जाकर टिकीं. ब्लैक स्लीवलेस ड्रेस में नजर आईं ईशा रेड कारपेट पर अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं. इवेंट में वह मां नीता अंबानी के साथ पहुंचीं.

 पढ़ें: मुकेश अंबानी की पार्टी में छाया श्रीदेवी की बेटियों का ग्लैमर, दिखा एक्ट्रेसेस का सिजलिंग अंदाज
 
nita ambani isha ambai

बेटी ईशा के साथ नीता अंबानी.

 

#IshaAmbani for #voguewomenoftheyear! @vardannayak

A post shared by Nita Mukesh Ambani (@nitamambani) on


पढ़ें: मुकेश अंबानी की बेटी के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनें. उनकी पत्नी गौरी खान भी मौके पर मौजूद थीं, लेकिन दोनों को अलग-अलग देखा गया. जहां गौरी अपने क्लोज फ्रेंड्स करण जौहर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखीं. वहीं, शाहरुख को ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए. ब्लैक कलर की गाउन में ऐश्वर्या कहर ढा रही थीं.
 
shah rukh khan aishwarya rai gauri khan

शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय बच्चन, गौरी खान-करण जौहर-श्वेता बच्चन नंदा.


देखें, रेड कारपेट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे सेलेब्स की फोटोज..
kriti sanon radhika apte

कृति सेनन और राधिका आप्टे का हॉट अवतार.

sonam kapoor twinkle khanna

सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना.

arjun kapoor anil kapoor

अनिल कपूर और करण जौहर के साथ अर्जुन कपूर.

aditi rao rajkummar rao

अदिति राव हैदरी, राजकुमार राव.

anushka sharma nita ambani

अनुष्का शर्मा, नीता अंबानी, ईशा अंबानी.

vogue awards

किरण राव, अनुपमा चोपड़ा और अथिया शेट्टी.

इवेंट के दौरान शाहरुख खान को 'वोग एंटरटेनर ऑफ द डिकेड' का अवॉर्ड मिला. ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'वोग इंफ्लूएंसर ऑफ द डिकेड' की ट्रॉफी अपने नाम की. ट्विंकल खन्ना 'ऑपिनियन मेकर ऑफ द ईयर' चुनी गईं. वहीं, सोनम कपूर को 'फैशन आइकॉन ऑफ द ईयर' घोषित किया गया, यह ट्रॉफी अनिल कपूर ने अपनी बेटी को प्रजेंट की.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com