सीक्रेट सुपरस्टार
नई दिल्ली:
आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' तो चीन में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने चार दिन में ही इतनी कमाई कर ली है जितनी सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' ने पहले हफ्ते में कमाए थे. 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चार दिन में 3.22 करोड़ डॉलर बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं. इस तरह फिल्म ने 205.99 करोड़ रु. बॉक्स ऑफिस पर उगाहे हैं. अगर 'टाइगर जिंदा है' की बात करें तो इसने भारत में अपने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़ रु. कमाए थे. इस तरह जायरा वसीम और आमिर खान की फिल्म के लिए चीन में यह बहुत बड़ी कामयाबी है.
'पद्मावत' के बाद अब 'गदर-2' पर सेंसर की मार, 26 जनवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म
फिल्म ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया हैः 'सीक्रेट सुपरस्टार' का चीन में शानदार सोमवार रहा है...चार दिन में 200 करोड़ के पार...सुपर ट्रेंडिंग...शुक्रवार 68.9 लाख डॉलर, शनिवार 1.05 करोड़ डॉलर, 98.7 लाख डॉलर और सोमवार 49.7 लाख डॉलर.
Video: सीक्रेट सुपरस्टार के कलाकारों के साथ ख़ास मुलाकात
Padman के प्रमोशन पर निकले अक्षय कुमार ने थामा ABVP का झंडा, Twitter पर हुए Troll
'सीक्रेट सुपरस्टार' ने न सिर्फ चीन में 'दंगल' के कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी किया है बल्कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. चीन में दुनिया भर की फिल्मों को लागू करने के कुछ कायदे कानून हैं, जिनके तहत ही फिल्में रिलीज की जाती हैं. अधिकतर ऐसी फिल्मों को चीन में रिलीज किए जाने का मौका मिलता है जो वहां की संस्कृति से मेल खाती हों. इस मामले में आमिर खान बाजी मार जाते हैं क्योंकि उनकी फिल्में ऐसी बातें लेकर आती हैं जिससे कनेक्शन बनता है. फिर चाहे वह बेटियों को पहलवान या सिंगर.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'पद्मावत' के बाद अब 'गदर-2' पर सेंसर की मार, 26 जनवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म
#SecretSuperstar has a SPLENDID Mon in China... Crosses ₹ 200 cr in 4 days... The trending is SUPERB...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2018
Fri $ 6.89 mn
Sat $ 10.54 mn
Sun $ 9.87 mn
Mon $ 4.97 mn
Total : $ 32.27 million [₹ 205.99 cr]
फिल्म ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया हैः 'सीक्रेट सुपरस्टार' का चीन में शानदार सोमवार रहा है...चार दिन में 200 करोड़ के पार...सुपर ट्रेंडिंग...शुक्रवार 68.9 लाख डॉलर, शनिवार 1.05 करोड़ डॉलर, 98.7 लाख डॉलर और सोमवार 49.7 लाख डॉलर.
Video: सीक्रेट सुपरस्टार के कलाकारों के साथ ख़ास मुलाकात
Padman के प्रमोशन पर निकले अक्षय कुमार ने थामा ABVP का झंडा, Twitter पर हुए Troll
'सीक्रेट सुपरस्टार' ने न सिर्फ चीन में 'दंगल' के कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी किया है बल्कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. चीन में दुनिया भर की फिल्मों को लागू करने के कुछ कायदे कानून हैं, जिनके तहत ही फिल्में रिलीज की जाती हैं. अधिकतर ऐसी फिल्मों को चीन में रिलीज किए जाने का मौका मिलता है जो वहां की संस्कृति से मेल खाती हों. इस मामले में आमिर खान बाजी मार जाते हैं क्योंकि उनकी फिल्में ऐसी बातें लेकर आती हैं जिससे कनेक्शन बनता है. फिर चाहे वह बेटियों को पहलवान या सिंगर.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं