विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

सपना चौधरी ने पूल किनारे सूट पहन Bindani गाने पर किया डांस, फैन्स बोले- जाटनी मोज कर दी...देखें Video 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी रॉयल और स्काई ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन का एक सूट पहन पूल किनारे अपने नए गाने Bindani पर थिरक रही हैं.

सपना चौधरी ने पूल किनारे सूट पहन Bindani गाने पर किया डांस, फैन्स बोले- जाटनी मोज कर दी...देखें Video 
सपना चौधरी फोटो
नई दिल्ली:

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर Sapna Choudhary के लाखों दीवाने हैं. सपना चौधरी अपने एक ठुमके से लाखों लोगों के दिलों को धड़का देती हैं. सपना चौधरी एक के बाद एक अपने गाने रिलीज कर रही हैं, जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सपना ने एक बार फिर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे पूल किनारे नीला सूट पहन 'Bindani' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सपना के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले खूब प्यार की बारिश कर रहे हैं. 

Sapna Choudhary ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना रॉयल और स्काई ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन का एक सूट पहन पूल किनारे अपने इस नए गाने पर थिरक रही हैं. वीडियो में सपना की अदाएं देख फैन्स उन पर दिल हार रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए सपना ने बताया है कि उनका नया सॉन्ग Bindani अब आउट हो चुका है. पोस्ट को कुछ ही देर में 52 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गये हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ब्यूटीफुल देसी क्वीन", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जाटनी मोज करदी". बात करें Sapna Choudhary की तो वे पहले हरियाणा की मशहूर डांसर हुआ करती थीं, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी किस्मत का सितारा चमक गया. आज उन्हें घर-घर में लोग पहचानते हैं और उनके गानों पर झूमते हैं. सपना ने वीर साहू से शादी की है, जिनसे उन्हें एक बेटा भी है.

ये भी देखें:स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com