
सपना चौधरी की हमशक्ल की धूम
सपना चौधरी अपने डांसिंग स्किल्स की वजह से हर किसी की चहेती हैं. सपना चौधरी जिन म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं, उनकी दीवानगी फैन्स के बीच देखते ही बनती है. लेकिन हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की एक हमशक्ल ने खूब धूम मचा रखी है. देखने में सपना चौधरी जैसे नजर आने वाली गोरी नागोरी के डांस वीडियो भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. दिलचस्प तो यह है कि अब उन्हें सपना चौधरी की हमशक्ल के तौर पर पहचाना जाने लगा है.
यह भी पढ़ें
देवरानी-जेठानी ने शादी में ऐसा झूमकर किया डांस की देखती रह गई बारात, लोग बोले- आपके सामने तो सपना चौधरी भी फेल...
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी और सिंगिंग सेंसेशन रेणुका पंवार ने 'चक्की नीचे भूत' पर किया डांस, फैन्स बोले- सुपर
सपना चौधरी ने काला चश्मा पहन 'हरियाणा के पापी' गाने पर दिखाया स्वैग, स्टाइल देख फैन्स ने कहा 'पटोला', Video वायरल
गोरी नागोरी का इंस्टाग्राम उनके डांस वीडियो से भरा पड़ा है. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं. गोरी नागोरी नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनके ढेर सारी वीडियो हैं और वह इन वीडियो में एकदम सपना चौधरी जैसी नजर आ रही हैं. इन डांस वीडियो को खूब पसंद भी किया गया है.
बता दें कि सपना चौधरी के भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में कई शानदार सॉन्ग हैं. सपना चौधरी ने 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया था, और रियलिटी शो ने उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगा दिए थे. सपना बॉलीवुड फिल्म 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' में भी स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता और मां सुनंदा के साथ घूमने निकलीं