विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 15, 2018

Sanju Box Office Collection Day 16: 300 करोड़ के क्लब में शामिल 'संजू', Ant Man और Soorma नहीं रोक पाए कमाई

Sanju Box Office Verdict: 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'संजू' बॉलीवुड की 7वीं फिल्म है.

Read Time: 5 mins
Sanju Box Office Collection Day 16: 300 करोड़ के क्लब में शामिल 'संजू', Ant Man और Soorma नहीं रोक पाए कमाई
300 करोड़ के क्लब में शामिल Ranbir Kapoor की Sanju
नई दिल्ली: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू (Sanju)'  ने रिलीज के 16वें दिन 300 करोड़ रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस से कर डाला है. 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह बॉलीवुड की 7वीं फिल्म बनकर उभरी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'संजू' ने कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं. फिल्म ने दो दिन में 50 करोड़, तीन दिन में 100 करोड़, 5 दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया. हालांकि, 250 से 300 करोड़ का सफर तय करने में फिल्म को 6 दिन का वक्त लगा और 16वें दिन फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही. 

Sanju Box Office: बॉलीवुड की 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'संजू', क्या तोड़ पाएगी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड?
 Ant Man के आगे फीकी पड़ी देसी Soorma, जानें दो दिन की कमाई...

'संजू' हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6वीं फिल्म बन गई है. मालूम हो कि, 'बाहुबली 2' हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है. लिस्ट में दूसरा स्थान आमिर खान स्टारर 'दंगल' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके' है. चौथे और पांचवे नंबर पर सलमान खान की फिल्में 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंगी भाईजान' का कब्जा है. जबकि, छवीं पोजिशन पर रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' ने अपनी जगह बनाई है. तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही 'संजू' सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
इस शुक्रवार 'संजू' को टक्कर देने दो फिल्में Soorma और Ant Man And The Wasp बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. लेकिन दोनों ही फिल्म 'संजू' की कमाई पर खासा असर नहीं डाल पाई. रिलीज के तीसरे शनिवार 'संजू' ने 6.75 करोड़ बटोरे. जबकि 'सूरमा' ने 5.05 करोड़ रुपये और 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.'संजू' बनी 2018 की सबसे बड़ी फिल्म, 'पद्मावत' और 'रेस-3' को किया धोबी पछाड़

मालूम हो कि, 'संजू' को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी. 'संजू' ने पहले हफ्ते 200.08 करोड़ रुपये उगाहे जबकि दूसरे हफ्ते की कमाई 89.75 करोड़ रु. रही. तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया.रणबीर कपूर का धमाकेदार रिकॉर्ड, 'संजू' की कमाई 500 करोड़ के पार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'संजू' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 295.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी ओवरसीज कमाई 122 करोड़ रही. इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये पार रहा. बता दें, 'संजू' का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जाता है.

VIDEO: रणबीर कपूर और राजू हिरानी से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऐश्वर्या राय के बरसो रे मेघा गाने पर साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी ने किया डांस, हजारों लोगों ने खूब बजाईं तालियां
Sanju Box Office Collection Day 16: 300 करोड़ के क्लब में शामिल 'संजू', Ant Man और Soorma नहीं रोक पाए कमाई
कल्कि 2898एडी को छोड़िए बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ रही ये पंजाबी फिल्म, 4 दिनों में बजट तो वसूल ही लिया कमाई भी है ताबड़तोड़
Next Article
कल्कि 2898एडी को छोड़िए बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ रही ये पंजाबी फिल्म, 4 दिनों में बजट तो वसूल ही लिया कमाई भी है ताबड़तोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com