विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

संजय दत्त का लॉकडाउन से प्रभावित मुंबई के डब्बावालों के लिए ट्वीट, बोले- हमें उनकी मदद करनी चाहिए...

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मंगलवार को लोगों से 'डब्बावाला' की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया, जो लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

संजय दत्त का लॉकडाउन से प्रभावित मुंबई के डब्बावालों के लिए ट्वीट, बोले- हमें उनकी मदद करनी चाहिए...
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मंगलवार को लोगों से 'डब्बावाला' की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया, जो लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.  संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लोकल ट्रेन को पहली, जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीवनरेखा करार दिया. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए दत्त ने कहा कि इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है. संजय दत्त का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. 

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सरकार इस संकट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है.' संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ट्वीट किया, 'डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं. अब समय है कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए.'  संजय दत्त ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टैग किया.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से हालात बहुत खराब हैं, और कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,968 है जबकि 2,969 लोगों की मौत हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com