विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

पिता के निधन के 12 साल बाद उनका पिंडदान करने बनारस पहुंचे संजय दत्त

संजय दत्त ने वाराणसी में पिंडदान करने के बाद मीडिया से कहा, "पिता जी ने कहा था कि आजाद हो जाना तो पिंडदान कर देना, इसलिए बनारस आया हूं. बहुत जरुरी था आना." बता दें, उनके पिता और अभिनेता सुनील दत्त का निधन 12 साल पहले 2005 में हुआ था.

पिता के निधन के 12 साल बाद उनका पिंडदान करने बनारस पहुंचे संजय दत्त
पिंडदान करते हुए संजय दत्त.
वाराणसी: हिन्दू धर्म में मान्यता है कि पितृपक्ष पर अपने पूर्वजो का पिंडदान करने से उन्हें मोक्ष प्रप्ति के साथ उनका आशीर्वाद मिलता है, इसी कामना के साथ वाराणसी में फिल्म अभिनेता संजय दत्त अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा की ये उनके पिताजी की इच्छा थी.

यह भी पढ़ें: क्‍या... संजय दत्त की कमबैक फिल्‍म 'भूमि' का डायरेक्‍शन नहीं करना चाहते थे ओमंग कुमार

पुराणों में लिखा है कि काशी में जो मरता है उसे इस संसार के आवागमन से मुक्ति मिल जाती है. जिसकी यहां मृत्यु नहीं होती लेकिन यदि उनका पिण्डदान यहां किया जाता है तो उन्हें भी मुक्ति मिल जाती है. ऐसी भावना लिए पितृपक्ष में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मुक्ति के लिए यहां आते हैं और गंगा पूजन कर उनके मोक्ष की मनोकामना करते हैं. गंगा तट पर किया गया श्राद्ध का महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है. 
 
sanjay dutt

पिंडदान करते हुए संजय दत्त.

sanjay dutt

संजय दत्त.

sanjay dutt

संजय दत्त.

sanjay dutt
संजय दत्त.

ऐसी ही कामना लिए संजय दत्त भी अपने पूर्वज पिता-माता, दादा-दादी, नाना-नानी का श्राद करने बनारस के रानीघाट पहुंचे, यहां विधि विधान से उन्होंने पिंडदान किया. इस दौरान जिन पंडितो ने संजय दत्त के साथ मिलकर उनके पूर्वजों के पिंडदान की प्रक्रिया पूरी की, उन्होंने बताया की पिंडदान के साथ-साथ संजू बाबा ने शंखनाथ गंगा आरती कर, अपनी आने वाले फिल्म 'भूमि' के लिए भी आशीर्वाद मांगा.

यह भी पढ़ें: OMG! सुबह 4 बजे संजय दत्त को आया मान्यता पर प्यार, ऐसे किया रोमांस

संजय दत्त ने वाराणसी में पिंडदान करने के बाद मीडिया से कहा, "पिता जी ने कहा था कि आजाद हो जाना तो पिंडदान कर देना, इसलिए बनारस आया हूं. बहुत जरुरी था आना." बता दें, संजय के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त का निधन 2005 में हुआ था. पिता की मृत्यु के 12 साल बाद संजय पिंडदान करने आए. वहीं, उनकी मां और अभिनेत्री नरगिस का निधन 1981 में हुआ था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com