विज्ञापन

65 की उम्र में संजय दत्त ने किया 35 साल पुराना डांस, वीडियो देख लोग बोले- उम्र का असर नहीं दिखता

संजय दत्त का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सेट पर तमा तमा गाने पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं.

65 की उम्र में संजय दत्त ने किया 35 साल पुराना डांस, वीडियो देख लोग बोले- उम्र का असर नहीं दिखता
जब मशहूर गाने पर थिरके संजय दत्त के पांव, फैंस ने की तारीफ
नई दिल्ली:

संजय दत्त बॉलीवुड के उन शानदार एक्टरों में से एक हैं जो करियर और जिंदगी में उतार चढ़ाव के बावजूद मस्त रहते हैं. केजीएफ 2 में संजय दत्त का काम देखकर लोग हैरान रह गए थे. बॉलीवुड में ढेर सारी हिट फिल्में देने वाले संजय दत्त 65 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी जबरदस्त फिटनेस देखकर लोग उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. अपनी फिटनेस के बल पर संजय दत्त अभी भी कई बॉलीवुड एक्टरों को टक्कर दे सकते हैं. एक बार संजय दत्त डांस के रियलिटी शो नच बलिए में शिरकत करने गए. वहां उन्होंने स्टेज पर अपनी एक फिल्म के गाने पर धमाकेदार डांस किया तो लोग देखते ही रह गए.

तमा तमा  लोगे पर किया डांस

इस वीडियो में संजय दत्त स्टेज पर होस्ट मनीष पॉल के साथ अपनी फिल्म थानेदार के गाने तमा तमा पर डांस करते दिख रहे हैं. संजय दत्त ने शानदार हेयर स्टाइल अपना रखा है. वो इस शो में लाइनिंग वाली टीशर्ट में बिलकुल यंगस्टर लग रहे थे. स्टेज पर जैसे ही संजय दत्त ने डांस शुरू किया, जज की कुर्सी पर बैठी एक्ट्रेस रवीना टंडन खुशी से चीखती दिखीं. संजय दत्त ने शानदार डांस करके वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया.रवीना टंडन की तो हंसी नहीं रुक पा रही थी. मनीष पॉल ने भी संजय दत्त के साथ कदमताल मिलाने की कोशिश की. आपको बता दें कि नच बलिए को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इन फिल्मों की तैयारी जारी

संजय दत्त के करियर की बात करें तो वो जल्द ही सन ऑफ सरदार 2 में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनकी बागी 4 और हाउसफुल 5 आने वाली है. इसके अलावा संजय हेरा फेरी 4 में भी दिख सकते हैं. केजीएफ 2 में खलनायक के किरदार में संजय दत्त ने जान फूंक दी थी. संजय इस उम्र में भी जमकर मेहनत कर रहे हैं और जमकर लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा था कि संजय दत्त ने उनके लिए दूल्हा खोजने और उनका कन्यादान करने का वादा किया है.इस बार अमीषा पटेल ने अपना जन्मदिन भी संजय दत्त के घर पर मनाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: