विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2018

संजय दत्त का धांसू गाना 'बाबा... आया तेरा बाप...' ने मचाया बवाल, गैंगस्टर लुक में दिखे जबरदस्त.. देखें Video

साहब बीवी और गैंगस्टर 3 (Saheb Biwi Aur Gangster 3) फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

संजय दत्त का धांसू गाना 'बाबा... आया तेरा बाप...' ने मचाया बवाल, गैंगस्टर लुक में दिखे जबरदस्त.. देखें Video
Saheb Biwi Aur Gangster 3 में गैंगस्टर लुक में संजय दत्त
नई दिल्ली: सीक्वल फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' (Saheb Biwi Aur Gangster 3) फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. 'संजू' फिल्म से संजय दत्त को मिली हाइप के बाद अब उनके पेटनेम 'बाबा..' से बना इस फिल्म का थीम सॉन्ग काफी दमदार दिखाई दे रहा है. फिल्म का गाना 'बाबा इज बैक... आया तेरा बाप...' लिरिक्स काफी जबरदस्त मालूम पड़ रहा है. इस गाने की लिरिक्स काफी जबरदस्त है. इस गाने में रैपिंग भी किया गया है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में उनका लुक बेहद ही दमदार दिखाई दे रहा है.

Saheb, Biwi Aur Gangster 3: खलनायक बनकर लौटे संजय दत्त, सिटी मार डायलॉग से भरा ट्रेलर

देखें ये गाना-


गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर यूजर्स को यह काफी पसंद आया. इससे गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. संजय दत्त की अगली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका लुक बहुत ही कमाल का है.

लंबे समय बाद संजय दत्त को इस अंदाज में देखा जाएगा. संजय दत्त लंबे समय बाद गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, "जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा."

Sanju ने कर दिया ऐलान, बोले- जी हां मैं हूं खलनायक...अब बन गया हूं गैंगस्टर

देखें ट्रेलर-


जिम्मी शेरगिल फिल्म में साहब की भूमिका में जच रहे हैं जबकि उनकी बीबी बनीं माही फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. ट्रेलर एक्शन और सिटीमार डायलॉग से भरा हुआ है. 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com