
Saheb Biwi Aur Gangster 3 में गैंगस्टर लुक में संजय दत्त
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' का नया गाना रिलीज
गैंगस्टर के धांसू लुक में संजय दत्त
बाबा.. थीम सॉन्ग में दिखा अंदाज
Saheb, Biwi Aur Gangster 3: खलनायक बनकर लौटे संजय दत्त, सिटी मार डायलॉग से भरा ट्रेलर
देखें ये गाना-
गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर यूजर्स को यह काफी पसंद आया. इससे गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. संजय दत्त की अगली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका लुक बहुत ही कमाल का है.
लंबे समय बाद संजय दत्त को इस अंदाज में देखा जाएगा. संजय दत्त लंबे समय बाद गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, "जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा."
Sanju ने कर दिया ऐलान, बोले- जी हां मैं हूं खलनायक...अब बन गया हूं गैंगस्टर
देखें ट्रेलर-
जिम्मी शेरगिल फिल्म में साहब की भूमिका में जच रहे हैं जबकि उनकी बीबी बनीं माही फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. ट्रेलर एक्शन और सिटीमार डायलॉग से भरा हुआ है. 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं