विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: 'एनिमल' के तूफान के आगे नही उखड़ा 'सैम बहादुर' का झंडा, जानें सातवें दिन का कलेक्शन

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल के जबरदस्त रोल से सजी फिल्म सैम बहादुर एनिमल के मुकाबले तो कमजोर पड़ी है लेकिन फिल्म अपनी सधी रफ्तार कायम रखे हुए है. जानिए इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: 'एनिमल' के तूफान के आगे नही उखड़ा 'सैम बहादुर' का झंडा, जानें सातवें दिन का कलेक्शन
Sam Bahadur Box Office Collection Day 7 सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के साथ ही विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' भी सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. भले ही एनिमल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हो लेकिन सैम बहादुर भी एनिमल के तूफान के आगे जबरदस्त तरीके से डटी हुई है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकि कमाई की रफ्तार थोड़ा धीमी जरूर हुई है लेकिन विक्की कौशल की ये फिल्म एनिमल को बराबरी का मुकाबला दे रही है. फिल्म ने इंडिया में पहले छह दिन में 35.80 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के कैरेक्टर पर बनी इस शानदार फिल्म का मुकाबला एनिमल जैसी फिल्म से है. हालांकि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से ढेर सारा प्यार मिल रहा है लेकिन कमाई के मामले में सैम बहादुर एनिमल से पीछे है.

 रिलीज डेट हुई क्लैश, एनिमल को मिला फायदा

उरी, सरदार उधम सिंह और राजी जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में एक खास पहचान बना चुके विक्की कौशल ने इस फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल जबरदस्त तरीके से प्ले किया है और यही वजह है कि लोग इस फिल्म को खासा पसंद कर रहे हैं. हालांकि कमाई के मामले में इस फिल्म के मेकर्स कुछ निराश हुए हैं क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट यानी एक दिसंबर को ही एनिमल रिलीज हुई और दोनों का क्लैश हुआ और इसका फायदा एनिमल को मिल गया.

'सैम बहादुर' के सातवें दिन की कमाई  
सैम बहादुर की कमाई की बात करें तो पहले छह दिन में फिल्म ने करीब 36 करोड़ कमाए और सातवें दिन फिल्म ने 3.5 लाख की कमाई की है. रिलीज के पहले दिन सैम बहादुर ने 6. 25 लाख का बिजनेस किया था. दूसरे दिन शनिवार था और इस लिहाज से फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई कर डाली. अगले दिन संडे को फिल्म ने छुट्टी का फायदा उठाकर 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरता गया और सातवें दिन भी गिरा ही रहा.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है सैम बहादुर 
फिल्म की बात करें तो आपको बताएं कि गुलजार की बेटी मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर आर्मी बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है. विक्की कौशल यूं भी ऐतिहासिक किरदारों को जीने के लिए शानदार माने जाते हैं. उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में सान्या मल्होत्रा ने शानदार काम किया है. फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में फातिमा सना शेख काफी जंची हैं. इसके साथ साथ फिल्म में दूसरे एक्टरों के रूप में जीशान अय्यूब, नीरज काबी, रिचर्ड भक्ति क्लेन जैसे लोग शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com