Sam Bahadur Ka box office collection day 5: 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में टाइगर 3 की रेस में शामिल होने रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हुई थी, जो पांच दिनों में अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है. जबकि 25 दिनों से पहले ही टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर सिमटती हुई नजर आई. लेकिन एनिमल और सैम बहादुर की बात की जाए तो विक्की कौशल की फिल्म भले ही रणबीर कपूर की फिल्म का पीछा ना कर पाई हो लेकिन कलेक्शन धीरे धरे ही सही बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 | Sam Bahadur Ka box office collection day 5
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित सैम बहादुर ने शुक्रवार को पहले दिन लगभग 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद शनिवार को दूसरे दिन 9 करोड़, रविवार को तीसरे दिन 10.3 करोड़ रुपये कमाई हासिल की. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में 66 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई, जिसके बाद केवल 3.50 करोड़ रुपये कमाई ही कर पाई. वहीं चार दिनों में कुल कमाई 29.05 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद अब मंगलवार को यानी पांचवे दिन सैकनिल्क के अनुसार 3.50 करोड़ रुपये की कमाई ही फिल्म कर पाई और कलेक्शन 32.55 करोड़ रुपये भारत में की.
विक्की कौशल की सैम बहादुर भारतीय सेना में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की उल्लेखनीय चार दशक की जर्नी को बताती है, जिसमें 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया है. इस फिल्म में फातिमा सना शेख, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सान्या मल्होत्रा, सैम मानेशॉ की पत्नी सिलू की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं