विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2024

13 एक्टर्स वाली अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, सलमान खान ने जाहिर की थी करने की ख्वाहिश लेकिन...

इस फिल्म में एक दो या चार पांच नहीं बल्कि पूरे 13 एक्टर्स थे. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई. इस फिल्म में खुद सलमान खान काम करना चाहते थे. लेकिन कुछ कारणों से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके.

13 एक्टर्स वाली अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, सलमान खान ने जाहिर की थी करने की ख्वाहिश लेकिन...
13 actors biggest flop movie: 13 एक्टर्स वाली सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
नई दिल्ली:

मल्टी स्टारर फिल्में बॉलीवुड में हिट फिल्म का हिट फॉर्मूला मानी जाती रही हैं. वैसे बहुत सारे स्टार्स को एक जगह इकट्ठा कर फिल्म बनाना आसान नहीं होता. फिर भी मेकर्स ये रिस्क लेते हैं. ताकि बड़े स्टार्स के नाम से ज्यादा से ज्यादा पब्लिक को खींच सकें. लेकिन एक फिल्म इस कसौटी पर बिलकुल खरी नहीं उतरी. इस फिल्म में एक दो या चार पांच नहीं बल्कि पूरे 13 एक्टर्स थे. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई. इस फिल्म में खुद सलमान खान काम करना चाहते थे. लेकिन कुछ कारणों से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके.

कौन सी थी ये फिल्म?

ये फिल्म थी जानी दुश्मन, जो रिलीज हुई थी साल 2002 में. इस फिल्म में अरमान कोहली और मनीषा कोईराला लीड रोल में थे. ये नाग नागिन के प्यार की एक रिवेंज स्टोरी थी. जिसमें सितारों की कोई कमी नहीं थी. लीड पेयर के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सनी देओल, रंभा, सोनू निगम, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, आदित्य पंचोली, राज बब्बर, अमरीश पुरी, रजत बेदी, रजा मुराद, शरद कपू औऱ किरण कुमार जैसे बहुत सारे स्टार्स थे. सोनू निगम ने इस फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था.

क्यों नहीं जुड़ सके सलमान खान?

ये फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी. मेकर्स ने उन्हें सोनू निगम वाला रोल ऑफर किया था. खुद सलमान खान भी फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. क्योंकि उन्हें सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था. इस फिल्म से पहले उन्होंने जीत मूवी में सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन इच्छा होने के बावजूद सलमान खान ये फिल्म नहीं कर सके. क्योंकि उनकी डेट्स का इश्यू आ रहा था. इस फिल्म के लिए ये भी कहा जाता है कि सलमान खान के बाद ये रोल अभिषेक बच्चन को भी ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से असमर्थता जाहिर की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com