55 दिन में 'टाइगर जिंदा है' ने कमाए 339 करोड़ रु.
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 55 दिन पहले सिनेमाघरों पर आई इस फिल्म की कमाई अब भी जारी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन (नेट कमाई) करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. सलमान खान की इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 55 दिनों में 'टाइगर जिंदा है' ने 339 करोड़ रु. बटोरे हैं, इसकी कमाई अब भी जारी है.
Valentine day 2018: सलमान खान को आखिरकार मिल ही गयी वेलेंटाइन डेट, देखें वीडियो
एक नजर टॉप-10 फिल्मों के घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन पर...
1. बाहुबली- द कन्क्लूजन (2017) - 510.36 करोड़ रु.
2. दंगल (2016) - 374.53 करोड़ रु.
3. टाइगर जिंदा है (2017) - 339 करोड़ रु (कमाई जारी है)
4. पीके (2014) - 337.72 करोड़ रु.
5. बजरंगी भाईजान (2015) - 315.49 करोड़ रु.
6. सुल्तान (2016) - 300.67 करोड़ रु.
7. धूम 3 (2013)- 260.63 करोड़ रु.
8. पद्मावत (2018) - 248 करोड़ रु. (कमाई जारी है)
9. किक (2014) - 211.63 करोड़ रु.
10. चेन्नई एक्सप्रेस (2012) - 207.69 करोड़ रु.
700 करोड़ के क्लब में शामिल ये 4 भारतीय फिल्में, सलमान-शाहरुख की एक भी फिल्म नहीं
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों में सलमान खान की 4 पिक्चर है. 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'बजरंगी भाईजान (कमाई 315.49 करोड़)', 'सुल्तान (कमाई 300.67 करोड़)' और 'किक (कमाई 211.63 करोड़)' को इस लिस्ट में जगह मिली है. आमिर खान की तीन फिल्में ('दंगल', 'पीके' और 'धूम 3') टॉप-10 में शामिल हैं. शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्ट्रेस' 207.69 करोड़ की कमाई के साथ 10वीं पोजिशन पर है.
Aamir Khan ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना सलमान-शाहरुख के लिए होगा बेहद मुश्किल...
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' लिस्ट में 8वें नंबर पर है, फिल्म की कमाई अब भी जारी है. उम्मीद है जल्द ही यह 'धूम-3' का रिकॉर्ड तोड़ 7वीं पोजिशन पर कब्जा जमा लेगी. जबकि, साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' नंबर-1 पोजिशन पर है. 'बाहुबली-2' एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने सिर्फ देश से ही 510.36 करोड़ रु. कमाए.
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Valentine day 2018: सलमान खान को आखिरकार मिल ही गयी वेलेंटाइन डेट, देखें वीडियो
एक नजर टॉप-10 फिल्मों के घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन पर...
1. बाहुबली- द कन्क्लूजन (2017) - 510.36 करोड़ रु.
2. दंगल (2016) - 374.53 करोड़ रु.
3. टाइगर जिंदा है (2017) - 339 करोड़ रु (कमाई जारी है)
4. पीके (2014) - 337.72 करोड़ रु.
5. बजरंगी भाईजान (2015) - 315.49 करोड़ रु.
6. सुल्तान (2016) - 300.67 करोड़ रु.
7. धूम 3 (2013)- 260.63 करोड़ रु.
8. पद्मावत (2018) - 248 करोड़ रु. (कमाई जारी है)
9. किक (2014) - 211.63 करोड़ रु.
10. चेन्नई एक्सप्रेस (2012) - 207.69 करोड़ रु.
700 करोड़ के क्लब में शामिल ये 4 भारतीय फिल्में, सलमान-शाहरुख की एक भी फिल्म नहीं
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों में सलमान खान की 4 पिक्चर है. 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'बजरंगी भाईजान (कमाई 315.49 करोड़)', 'सुल्तान (कमाई 300.67 करोड़)' और 'किक (कमाई 211.63 करोड़)' को इस लिस्ट में जगह मिली है. आमिर खान की तीन फिल्में ('दंगल', 'पीके' और 'धूम 3') टॉप-10 में शामिल हैं. शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्ट्रेस' 207.69 करोड़ की कमाई के साथ 10वीं पोजिशन पर है.
Aamir Khan ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना सलमान-शाहरुख के लिए होगा बेहद मुश्किल...
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' लिस्ट में 8वें नंबर पर है, फिल्म की कमाई अब भी जारी है. उम्मीद है जल्द ही यह 'धूम-3' का रिकॉर्ड तोड़ 7वीं पोजिशन पर कब्जा जमा लेगी. जबकि, साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' नंबर-1 पोजिशन पर है. 'बाहुबली-2' एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने सिर्फ देश से ही 510.36 करोड़ रु. कमाए.
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं