कोरोना वायरस में लॉकडाउन के कारण इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) अपने फार्म हाउस पर रुके हुए हैं. उनके साथ उनका परिवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी वहीं ठहरी हुई हैं. लेकिन हाल ही में सलमान खान ने जैकलिन फर्नांडीज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि क्वारंटीन में जैकलिन फर्नांडीज भाईजान के फार्म हाउस पर कैसे जिंदगी बिता रही हैं. सलमान खान द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस वीडिय पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने बताया कि यह फिल्म खुद जैकलिन फर्नांडीज ने बनाई है.
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा साझा की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की सुबह फार्म हाउस के सुंदर दृश्य के साथ होती है. चाय की चुस्की साथ अपने दिन की शुरुआत करते हुए जैकलिन फार्म हाउस पर मौजूद जानवरों को भी वीडियो में दिखाती हैं. इसके साथ ही वीडियो में जैकलिन नारियल के पेड़ पर भी चढ़ती नजर आईं. इसके अलावा वीडियो में एक्ट्रेस घुड़सवारी करते हुए, घोड़े को नहलाते हुए और उसे चारा खिलाते हुए भी दिखाई दीं. जैकलिन फर्नांडीज की इस शॉर्ट फिल्म को शेयर करेत हुए सलमान खान ने लिखा, "जैकलीन द्वारा बनाई गई फिल्म."
जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अपनी शॉर्ट फिल्म के जरिए सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस का पूरा दृश्य जबरदस्त अंदाज में फैंस को दिखाया. बता दें जैकलिन फर्नांडीज के अलावा सलमान खान के फार्म हाउस पर उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर भी रुकी हुई हैं. वहीं एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं