बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें 'मैंने प्यार क्यों किया', 'युवराज', 'टाइगर जिंदा है', 'एक था टाइगर' और 'भारत' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद है. इससे इतर हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान जैसे ही कैटरीना कैफ को शादी के प्रपोज करते हैं, उनका एक्सप्रेशन देखने लायक होता है.
सलमान खान (Salman Khan) अपने इस वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से कहते हैं, "मेरी शादी की उम्र हो चुकी है, आप मुझे अच्छी लगती हैं, शादी का इरादा है." सलमान खान की ये बातें सुनकर कैटरीना कैफ हंसने लगती हैं. दोनों कलाकारों का यह वीडियो थोड़ा पुराना है, जिसे सलमान खान के फैनक्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक्टर मजाक में कैटरीना कैफ को प्रपोज करते दिख रहे हैं. सलमान और कैटरीना के इस पुराने वीडियो को भी 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' (Radhe: Your Most Wanted Hero) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि राधे फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है. वहीं, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं