
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपना 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान' कार्यक्रम, जो 3 से 12 अप्रैल तक संयुक्त राज्य व कनाडा में होने वाला था, उसे कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के चलते स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में सलमान के प्रशंसकों को सूचना देते हुए व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने शुक्रवार की सुबह को ट्वीट किया, "हैशटैगअपडेट : सलमान खान का कार्यक्रम -- 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान', जो अमेरिका और कनाडा में 3 से 12 अप्रैल के मध्य होने वाला था, वह स्थगित हो गया है. हैशटैगकोरोनावायरस"
#Update: The #SalmanKhan event - Up, Close & Personal With Salman Khan - to be held in #USA and #Canada from 3 to 12 April 2020 has been postponed. #CoronaVirus #COVID19
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2020
सलमान खान (Salman Khan) का कार्यक्रम उत्तरी अमेरिका में कोविड-19 के प्रभाव के कारण स्थगित किया गया है. कोरोनावायरस के कारण बॉलीवुड सहित खेल की दुनिया में भी प्रभाव पड़ रहा है. इस खतरनाक वायरस के कारण आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सहित कई खेलों को भी स्थगित कर दिया गया.
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी. फैन्स के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में भारत' के बाद एक बार फिर से दिशा पटानी (Disha Patani) की जोड़ी उनके साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म 'राधे' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले सलमान खान की 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं