सलमान खान बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता हैं. सलमान खान वैसे तो अपनी फिल्मों में बहुत बिजी रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें टाइम मिलता है वे पेंटिंग करना पसंद करते हैं. कई टीवी शो में सलमान अपनी पेंटिंग का हुनर दिखा चुके हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी सलमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पेंटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में सलमान बड़ी ही शिद्दत के साथ पेंटिंग बना रहे हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में भाईजान यानी सलमान खान एक पेंटिंग बुक पर हाथों से काले रंग से पेंटिंग बना रहे हैं. पेंटिंग में सलमान दो चेहरा बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो सलमान ने अपनी तरफ से शानदार पेंटिंग बनाई है, लेकिन उनके इस वीडियो पर फैन्स के मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “किम कादर्शियन बना दी इसने तो...ऑल ब्लैक एट मेट गाला”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कुछ भी बना रहा है”.
बात करें सलमान खान की तो उन्हें आखिरी बार दिशा पटानी के साथ फिल्म ‘राधे' में देखा गया था. यह फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही थी. आने वाले समय में सलमान टाइगर 3 में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग के लिए वे हाल ही में तुर्की में मौजूद थे. इसके साथ ही वे बिग बॉस 15 को भी होस्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं