
Zero के टीजर में सलमान खान और शाहरुख खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईद के मौके पर साथ आए शाहरुख-सलमान
'जीरो' के टीजर में दिखी दो सुपरस्टार्स की केमिस्ट्री
21 दिसंबर को रिलीज होगी 'जीरो'
सलमान खान ने खोला राज, जब रात को उनके पेट में हुई गुड़-गुड़ तो गटर...
1- सलमान के गालों पर शाहरुख का चुम्मा
सलमान खान ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने से परहेज करते हैं. लेकिन जब बात दो भाईयों की हो तो एक चुम्मा तो बनता है साब. टीजर के आखिर में जब सलमान की गोद में शाहरुख बैठे होते हैं, तो एसआरके हंसते हुए उनके गालों को चूम लेते हैं. यह सीन वाकई आपके दिल को छू लेगा.
'जीरो' के टीजर में शाहरुख को भाईजान ने लिया 'गोद', SRK नहीं सलमान हैं ईद का चांद
2- सलमान की गोद में शाहरुख
टीजर का सबसे अनोखा हिस्सा वह है जिसमें बौने शाहरुख खान, सल्लू मियां की गोद में चढ़ जाते हैं. दोनों सुपरस्टार्स का यह अंदाज वाकई मनमोहक है. ऐसा सीन न आपने बॉलीवुड में कभी देखा होगा और शायद आगे देख भी न पाएं.
देखें, 'जीरो' का ईद टीजर...
3- हाथ मिलाने से लेकर गले लगाने तक
सालों से दर्शकों ने इनकी दोस्ती और दुश्मनी के किस्से सुने हैं. लेकिन टीजर में इनकी अंदाज देख, आप बेशक खुश हो जाएंगे. इसमें दोनों एक-दूसरे को सलाम ठोंकते हैं, हाथ मिलते हैं और फिर अपने ही अंदाज में डांस करना शुरू कर देते हैं.
सलमान खान की Race 3 ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 130 करोड़, आमिर खान को पछाड़ा
4- देसी अंदाज में थिरके सुपरस्टार
टीजर में सलमान कहते हैं, "मिला ले हमसे हाथ..." और फिर शाहरुख उनसे हाथ मिलाते हैं और दोनों सुपरस्टार बिल्कुल देसी अंदाज में थिरकने लगते हैं. इसमें दोनों एक-दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स भी कॉपी कर रहे हैं.
ZERO में शाहरुख के सामने कुछ ऐसे नजर आएंगी कैटरीना कैफ, वायरल हुई Photo
5- न कोई छोटा न बड़ा, दोनों बराबर
टीजर की शुरुआत शाहरुख से होती है, जो फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं. स्टेज पर जैसे ही शाहरुख उतरते हैं, भीड़ तेजी से चिल्ला उठती हैं, लेकिन असलियत यह है कि वह शाहरुख नहीं बल्कि सलमान खान के नाम के नारे लगा रही होती है. आमतौर पर ऐसी सिचुएशन पर कोई भी दुखी हो सकता है, लेकिन एंट्री करते ही सलमान, शाहरुख से कहते हैं, "क्या बउआ सिंह, सुना है जिसके पीछे लग जाते हो, लाइफ बना देते हो." कहने का मतलब यह है कि इस सीन में भले ही सलमान खान को बड़ा सुपरस्टार और बड़ा कद का दिखाया गया हो, लेकिन उन्होंने अपने शानदार डायलॉग से साफ कर दिया कि दोनों बराबर हैं.
देखें, 'जीरो' का टीजर...
बता दें, 'जीरो' का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान बौने आदमी बउआ सिंह कs किरदार में दिखेंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी, जबकि सलमान खान स्पेशल अपीयरेंस देंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं