
सलमान खान की फिल्म सूर्यवंशी में उनके साथ नजर आई थीं एक्ट्रेस शीबा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी सीरियल में आएंगी नजर
सलमान के साथ सूर्यवंशी में दिखी थीं
धमाकेदार टीवी सीरियल में आएंगी नजर
यह भी पढ़ेंः तुम्हारी सुलु Teaser: 'सेक्सी अवाज' की प्रैक्टिस क्यूं कर रही हैं विद्या बालन...?

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ राम लीला में प्ले करेगी ये रोल
शीबा के रोल में डिफ्रेंट शेड्स हैं. इसमें ग्रे शेड भी नजर आएगा. 'हासिल' की टीम ने मॉरीशस सहित कई आउटडोर लोकेशंस में शूटिंग की है. शीबा को उम्मीद है कि उनके फैंस को 'हासिल' बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह रोमांस और रोमांच का मिक्सचर है.
यह भी पढ़ेंः PHOTOS: 9 साल में इतनी बदल गईं 'उतरन' की इच्छा, अब दिखने लगी हैं ऐसी
शीबा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “पहली बार जब यह कॉन्सेप्ट मुझे सुनाया गया तभी से मुझे इस शो को करने में दिलचस्पी पैदा हो गई थी. 'हासिल' में कई ट्विस्ट हैं और इसके स्टाइल में एक अनोखा आकर्षण है. मैं एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हूं और मेरे कैरेक्टर को जिस तरह गढ़ा गया है वह मुझे बहुत पसंद है.” रोमांटिक थ्रिलर 'हासिल' जल्द ही शुरू होने जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं