विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

सलमान खान को फैन्स पर इतना भरोसा, बोले - फिल्म अच्छी हो या बुरी हो वो...

सलमान खान ने सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही फैन्स पर भरोसा जताते हुए कमाई को लेकर एक दावा कर दिया है.

सलमान खान को फैन्स पर इतना भरोसा, बोले - फिल्म अच्छी हो या बुरी हो वो...
सलमान खान को फैन्स पर है पक्का भरोसा
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान ने बड़े ही शानदार तरीके अपनी आने वाली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी और बड़े ही मजेदार मूड में नजर आए. इसी इवेंट का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपने फैन्स पर भरोसा जताते दिखा रहे हैं. साफ है कि फैन्स के प्यार पर सलमान खान आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. वे जानते हैं कि जब पर्दे पर उनकी फिल्म आएगी तो लोग देखने जाएंगे और उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे.

वीडियो में आप सुनेंगे कि सलमान से त्योहार को लेकर सवाल किया जा रहा है. इस पर सलमान कहते हैं, ईद, दीवाली, न्यू ईयर, त्योहार का मौका हो या ना हो...ये लोगों का प्यार है पिक्चर अच्छी हो बुरी हो वो 100 करोड़ पार करा ही देते हैं. इस पर एंकर बीच में कहता है 200 सर 200 को सलमान हंसते हुए कहते हैं 200...100 तो पुरानी बात है.

वैसे सलमान खान की सिकंदर के ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखें तो फैन्स तो इस बार खजाने खोलकर बैठे हैं. लोग ट्रेलर पर पहले ही दावे कर रहे हैं कि फिल्म 1000 करोड़ पार करने वाली है. अब अगर फैन्स इतने यकीन से कह रहे हैं तो इसे झुठलाया नहीं जा सकता. अगर लोग वाकई थियेटर में सलमान की इस फिल्म को इंजॉय करते हैं तो ये अच्छे अच्छों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बाकी तो एडवांस बुकिंग और फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर बन पाती है या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com