विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

सलमान खान ने अपने फार्म हाउस पर उगाई फसल, Photo शेयर कर बोले- दाने-दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम...

सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने अपने फार्म हाउस पर उगाई फसल, Photo शेयर कर बोले- दाने-दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम...
सलमान खान (Salman Khan) का फोटो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान ने शेयर किया फोटो
अपने फार्म हाउस पर एक्टर ने उगाई फसल
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photo
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों परिवार के कुछ सदस्यों और यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही समय बिता रहे हैं. यहीं से वह तीन सॉन्ग रिलीज भी कर चुके हैं. साथ ही साथ फार्म हाउस के वीडियो भी शेयर करते हैं. अब हाल ही में सलमान खान (Salman Khan Instagram) अपने फार्म हाउस पर फसल उगाते नजर आए. इसका फोटो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है. इस तस्वीर में सलमान खान खेत के बीचो-बीच खड़े हुए हैं. सलमान खान का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. 


इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कैप्शन में लिखा, "दाने दाने लिखा होता है, खाने वाले का नाम. जय जवान, जय किसान" सलमान खान का यह फोटो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस तस्वीर में एक्टर ग्रे कलर की टी-शर्ट और हाफ पैन्ट पहने नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने सिर पर टोपी भी लगाई हुई है. हाल ही में एक्टर का उनके फार्म हाउस से एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान मौसम का मजा लेते नजर आ रहे थे. वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया था. 


सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' (Radhe: Your Most Wanted Hero) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि राधे फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: