
सम्पत नेहरा (28)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा की STF ने किया सम्पत को गिरफ्तार
सलमान की गतिविधियों को जानने मुंबई गया था सम्पत : पुलिस
लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है सम्पत नेहरा
सलमान खान ने इस शख्स से लिए थे 2011 रुपए उधार, बेटे को लॉन्च कर चुका रहे कर्ज
सम्पत नेहरा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है, जिसने जनवरी 2018 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई को पुलिस ने बताया, "बिश्नोई ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. नेहरा ने मुंबई जाकर अभिनेता की गतिविधियों की रैकी की और काम खत्म होने के बाद वह विदेश जाने की प्लानिंग कर रहा था." हैदराबाद पुलिस ने नेहरा को 6 जून को गिरफ्तार किया.
Haryana STF arrested Lawrence Bishnoi gang's contract killer Sampat Nehra from Hyderabad. Police say 'Bishnoi had threatened to kill Salman Khan in connection with blackbuck case. Nehra had gone to recce his residence in Mumbai&planned to flee outside India after executing plan'. pic.twitter.com/DttshYfoZR
— ANI (@ANI) June 9, 2018
इसी साल जनवरी में जब सलमान खान सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट पहुंचे थे तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. खबरों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई साल 1998 में काले हिरण का शिकार करने को लेकर सलमान खान से नाराज है. सलमान को जान से मारने की धमकी देने की वजह भी यही नाराजगी बताई गई थी.
डब्बू अंकल ने सलमान खान से मिलने के लिए किया ये काम, फिर कुछ यूं खींची सेल्फी
बता दें, नेहरा के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ साल से फरार चल रहे नेहरा के सिर पर नकद ईनाम घोषित किया गया था. राजस्थान के चुरू जिले के कलौरी गांव का निवासी गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गिरोह का शार्प शूटर था. वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहा.
सलमान के सामने इमोशनल हुए अनिल कपूर, बोले- कभी-कभी बीवी को ‘माधुरी’ कह देता था और फिर...
लारेंस विश्नोई गिरोह एक खतरनाक गिरोह है. यह गिरोह फेसबुक और व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय रहता है. नेहरा और उसका गिरोह इनेलो नेता के भाई हत्या की कोशिश में शामिल रहा. चंडीगढ़ में मेडिकल स्टोर के मालिक से तीन करोड़ की फिरौती मांगने, पुलिस हिरासत से अपने सहयोगी दीपक को छुड़ाने में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने और कुरूक्षेत्र में एसयूवी लूटने के लिए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में यह गिरोह लिप्त रहा.
VIDEO: 'रेस 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं अभिनेता सलमान खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं