सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge)' की धूम है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हों या सुनील ग्रोवर फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई इस चैलेंज को अपने-अपने अंदाज में पूरा कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) कहां पीछे रहने वालों में से हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने भी 'बॉटल कैप चैलेंज' को पूरा किया, लेकिन अपने अंदाज में. सलमान खान के बोतल कैप चैलेंज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पहले तो राउंड किक से बोतल के ढक्कन को खोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन अचानक सलमान किक छोड़ फूंक से बोतल का ढक्कन उड़ा देते हैं और बोतल उठाकर पानी पीने लगते हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और भाईजान की तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'थकाओ मत, पानी बचाओ.' बता दें सोशल मीडिया पर #BottleCapChallenge खूब ट्रेंड कर रहा है. इस चैलेंज में व्यक्ति को राउंड किक से बोतल को बिना गिराए उसका ढक्कन खोलना होता है. हालांकि, हमारे सेलेब्स ने इस चैलेंज में भी अपना नया अंदाज ढूंढ निकाला है.
टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया आमिर खान के सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हुआ VIDEO
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से एक बार फिर चुलबुल पांडेय अपना अनोखा अंदाज दिखाते नजर आएंगे. दबंग सीरिज की फिल्म 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं. सलमान खान की ये मोस्ट अवेटिड फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं