
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक्शन के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan)' की शूटिंग 10 दिनों में शुरू होने जा रही है और इसे लेकर सलमान ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "यह एक क्विक रिलीज फिल्म है. ऐसी फिल्म करना मानवीय रूप से बहुत कठिन है. ठंडा-ठंडा पानी, लेह लद्दाख में शूटिंग…मैं इससे डर रहा हूं लेकिन मैं यह करूंगा".
भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे सलमान
सलमान खान का यह बयान दर्शाता है कि फिल्म की शूटिंग परिस्थितियां कितनी कठिन होंगी. आपको बता दें कि फिल्म की कहानी गलवान घाटी में 2020 में हुई भारत-चीन झड़प पर आधारित होगी, जहां भारतीय सैनिकों ने वीरता का प्रदर्शन दिया था. फिल्म में सलमान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन विपुल अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जो पहले हसीना पारेकर, जंजीर और मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्में बना चुके हैं. बैटल ऑफ गलवान में सलमान के अपोजिट चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में होंगी.
इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है फिल्म
अगर सलमान की पिछली फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'टाइगर 3' में जबरदस्त एक्शन दिखाया था, जबकि 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. अब 'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान एक बार फिर देशभक्ति और एक्शन के मेल से दर्शकों को थियेटर तक खींचने की तैयारी में हैं. फिल्म की रिलीज 2025 के अंत तक होने की उम्मीद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं