एक फिल्म किसी आम इंसान को स्टार बना देती है. और, स्टार का एक गलत फैसला किसी दूसरे स्टार को सुपरस्टार बना देता है. बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान पर बॉलीवुड का ये फलसफा एकदम फिट बैठता है. सलमान खान और आमिर खान दोनों के ही एक फैसले ने उनकी जिंदगी से ज्यादा शाहरुख खान की तकदीर को बदल डाला. शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग भी बने और दुनियाभर में मशहूर उनका बंगला मन्नत भी बन सका.
शाहरुख खान की किस्मत बदलने वाला सलमान खान का फैसला था फिल्म बाजीगर करने से इंकार करना. खुद सलमान खान एक बार कह चुके हैं कि वो बाजीगर करते तो मन्नत कभी नहीं बन पाता. इस फिल्म के मेकर्स ने सबसे पहले सलमान खान को ही अप्रोच किया था. उनके पिता सलीम खान ने ये कहते हुए फिल्म से इंकार कर दिया कि किरदार बहुत निगेटिव है और इसमें मां का इमोशनल एंगल भी नहीं है. इसके बाद मेकर्स ने शाहरुख खान को अप्रोच किया. शाहरुख खान तो फिल्म के लिए माने ही, इसमें मां का इमोशनल एंगल भी जोड़ दिया गया.
सलमान खान की तरह आमिर खान भी करियर की शुरुआत में निगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे. यशराज बैनर की फिल्म डर के लिए शाहरुख खान नहीं आमिर खान ही मेकर्स की पहली पसंद थे. बताया जाता है कि आमिर खान स्टोरी सुनने पहुंचे भी थे, लेकिन फिर सनी देओल से कुछ बातचीत हुई और उसके बाद वो फिल्म करने से इंकार करके लौट आए. इसके बाद फिल्म शाहरुख खान की झोली में जा गिरी. बाजीगर की तरह डर फिल्म में भी शाहरुख खान निगेटिव रोल में ही दिखे. उसके बावजूद उनके भोलेपन और मासूमियत को फैंस ने पसंद किया और वो रोमांस किंग बन गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं