
Saiyaara box office collection day 18: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक फिल्म सैयारा ने शुरुआत से ही ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसके आगे अच्छे अच्छे फेल होते नजर आई. पहले तो इसके आस पास फिल्म रिलीज करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई और जब कोई फिल्म आई तो भी मामला पहले से ही एकतरफा दिखा. सन ऑफ सरदार-2 और धड़क-2 आईं लेकिन ये दोनों फिल्में सैयारा की कलेक्शन पर कोई असर नहीं डाल पाई और अब आलम ये है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अगर साल 2025 की बात करें तो अब तक ऐसा करने वाले कुछ कम ही बॉलीवुड स्टार रहे हैं जो ये कमाल कर पाए.
Saiyaara 500 Crore Box Office Collection
यशराज फिल्म्स की टीम के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड यानी की पूरी दुनिया में 507 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. वाईआरएफ की सीईवो अक्षय विधानी जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था उन्होंने कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि यंग ऑडियंस इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और अपनी थियैट्रिकल पार्टिसिपेशन को लेकर सभी डाउट क्लियर कर रहे हैं. सैयारा को हमारे समय की एक खास प्रेम कहानी बनाने के लिए, हर जगह, हर दर्शक का धन्यवाद."
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक "सैय्यारा" ने ₹302.10 करोड़ की नेट कमाई और ₹362.50 करोड़ की ग्रॉस कमाई की. ₹130 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को जोड़ने पर, "सैय्यारा" का कुल कलेक्शन ₹492.50 करोड़ हो जाता है. हालांकि फिल्म की टीम ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि "सैय्यारा" ने 18 दिनों में भारत में ₹308 करोड़ की नेट कमाई और ₹376 करोड़ की ग्रॉस कमाई की. विदेशों से ₹131 करोड़ जोड़ने पर, कुल कमाई ₹507 करोड़ हो जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं