
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में खासा क्रेज है. इसका सीधा असर आप फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देख सकते हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म इस वक्त देश की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही सैयारा ने सितारे जमीन पर, रेड-2 और हाउसफुल-5 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर हो रही नोटों की बरसात की बात करें तो इस फिल्म ने 11 दिन में 256.75 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार यानी कि 28 जुलाई को 9.50 करोड़ की कलेक्शन की. बस इसी रफ्तार से ये फिल्म बहुत ही जल्द 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी.
शाहरुख खान की फिल्म को भी पछाड़ा
सैयारा ने शाहरुख खान की रॉम-कॉम चेन्नई एक्सप्रेस की लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 2013 में आई रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ की कलेक्शन की थी. वहीं 18 जून को आई सैयारा ने अब तक 256.75 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. अब देखना होगा कि 11 दिन से जलवा दिखा रही सैयारा का क्रेज कितने दिन में कम होता है. या फिल्म फिल्म सीधे 500 करोड़ कमा कर ही शांत होगी. बतौर नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं