विज्ञापन

अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं थे 'सैयारा' के लिए पहली पसंद, तो फिर कौन?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रखी हुई है. लेकिन आप जानते हैं कि सैयारा के लिए ये दोनों स्टार मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं थे 'सैयारा' के लिए पहली पसंद, तो फिर कौन?
सैयारा के लिए पहली पसंद नहीं थे अहान पांडे और अनीत पड्डा
नई दिल्ली:

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर बीते 11 दिन से बवाल मचा रखा है. फिल्म 404 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. सोशल मीडिया पर बस अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस लव-स्टोरी फिल्म की ही चर्चा हो रही है. इस फिल्म से यह नए कलाकार अब स्टार बन चुके हैं. हर तरफ कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की तस्वीरें और वीडियो ही छाए हुए हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म सैयारा के लिए अहान और अनीत डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के एक पॉपुलर कपल का नाम सामने आया था. फिर कैसे नहीं बनी बात और कैसे हुई फिल्म में अहान और अनीत की एंट्री आइए जानते हैं.

सैयारा के लिए पहली पसंद कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सैयारा के लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मोहित सूरी के जहन में इस फिल्म के लिए पहले दो बडे़ नाम थे और वो नाम कोई और नहीं बल्कि स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी थे. जी हां, सैयारा के लिए शेरशाह की जोड़ी को कास्ट किया जाना था, हाल ही में पेरेंट्स बने कपल को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी और फिर सैयारा की कास्टिंग के लिए सर्च अभियान चलाया गया. मोहित सूरी ने बताया थी कि वह फिल्म के लिए पॉपुलर स्टार को लेना चाहते थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें नए और फ्रेश चेहरे के लिए सजेस्ट किया.

कैसे हुई सैयारा की कास्टिंग?

इसके बाद मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म के लिए चुना. अनीत पड्डा की कास्टिंग के बारे में बता दें कि मोहित सूरी को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जिसने चेहरे की सर्जरी ना कराई हो और उसकी सुंदरता बिल्कुल नेचुरल हो. मोहित सूरी को अनीत पड्डा में वो सब क्वालिटी दिखी, जिसे वह अपनी हीरोइन में देख रहे थे. अनीत कोई जानी-मानी एक्ट्रेस तो नहीं हैं. उन्होंने बस इक्का-दुक्का फिल्मों में काम किया और वह पंजाब की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस की फिल्म सैयारा से किस्मत संवर चुकी है और अब रिपोर्ट्स की मानें तो वह वेब-सीरीज न्याय में नजर आने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com